पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : येरवड़ा पुणे के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पं. अनिल पांडेय की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू पांडेय का शुक्रवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। वे करीब 52 वर्ष आयु की थीं।
उनके पीछे पति अनिल पांडेय, बड़े पुत्र राज पांडेय, छोटे पुत्र साजन पांडेय ( दोनों विवाहित) बहुओं और नाती-पोतों का भरापुरा परिवार है।
बतादें कि स्व. मंजू अनिल पांडेय सुप्रसिद्ध फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे की छोटी बहन थी. उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार शाम येरवड़ा स्थित श्मशान भूमि में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया। उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े बेटे राज अनिल पांडेय ने दिया। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।