पुष्कर महाजन
वरिष्ठ पत्रकार
पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : हिंदू राष्ट्र की संकल्पना लेकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेने के लिए पहली सभा सोमवार 28 नवंबर 2022 को पुणे के बीएमसीसी कॉलेज डेक्कन में आयोजित की गई है।
इस संबंध में पुणे में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया है कि, सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन की ओर से 28 नवंबर को दोपहर 4 बजे पहले हिंदू राष्ट्र संकल्प सभा का आयोजन किया गया है.
इस जनसभा में संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके विशेष रुप से मौजूद रहेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। साथ ही हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए काम करने वाली अलग अलग संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मार्गदर्शन करेंगे.
इस जनसभा में यह पदाधिकारी हिंदू राष्ट्र स्थापित करने के लिए आगे का कार्यक्रम व उपक्रमों के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. इस सभा में रिटायर्ड कर्नल सुरेश पाटील, पुणे विभाग के निलकंठ तिवारी भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी आज यहां पुणे में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन की ओर से श्याम जी महाराज ने पत्रकारों को दी।
संवाददाता संमेलन में शामजी महाराज ने बताया कि, महाराष्ट्र संतों, योगियों व बीरों की भूमि है. शिवाजी महाराज ने भी पूना से ही मराठा साम्राज्य शुरू किया था. पुणे में किया जाने वाला कोई भी संकल्प व्यर्थ नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म ही भारत की संस्कृति है. धर्म हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। धर्मनिरपेक्षता शब्द ही छलावा है, गुमराह करने वाला है और धर्म रूपी जीवन जीने की कला से दूर ले जाने वाला है। हिंदु धर्म आज से नहीं बल्कि बरसों से है. इसलिए उसे सनातन कहते हैं.
इस वक्त पाटील ने कहा कि, हमने जो सेक्युलॅरिझम की संकल्पना रची थी यह हिंदू धर्म की ही थी. सेक्युलॅरिझम व हिंदू राष्ट्र मे कोई फर्क नही है.
इस वक्त पुणे विभाग के निलकंठ तिवारी, नारायण फह भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
आपको बता दें कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना संजोने वाले सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सर्वे सर्वा सुदर्शन टीवी न्यूज़ चैनल के एमडी सुरेश चौहाणके हैं। वे लंबे समय से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की संकल्पना लेकर कार्य कर रहे हैं. उनके साथ अब बड़ी संख्या में हिंदू राष्ट्र प्रेमी भी जुड़ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।