रविवार 20 नवंबर को पुणे-मुंबई और मुंबई-पुणे के बीच प्रभावित रहेगा रेल यातायात
  कई गाड़ियां रद्द, कुछ गाड़ियों को किया गया  शॉर्ट टर्मिनेट, कुछ चलेंगी पुणे से
                    
  यात्रियों के लिए पुणे स्टेशन पर की गई है अतिरिक्त व्यवस्था 


पुणे , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :   मुंबई  रेल मंडल के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- मस्जिद स्टेशनों के बीच स्थित कर्नाक रोड ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के परिणाम स्वरूप रविवार 20 नवंबर को पुणे में कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजनेट तथा कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है I इसके लिए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं । यह जानकारी मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
श्री मनोज झंवर : जनसंपर्क अधिकारी मध्य रेल पुणे मंडल

श्री झंवर ने बताया है कि यात्रियों को सुविधा, मदद मिले इसके लिए पुणे स्टेशन पर हेल्प बूथ स्थापित कर अतिरिक्त पूछताछ काउंटर खोला गया है साथ ही स्टेशन पर गाड़ियों के रद्दीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजनेट  आदि संबंधित सूचना के  बारे लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है । इसके अलावा यात्रियों को एसएमएस के जरिए सूचनाएं भी दी गई हैं । वहीं टिकट की रिफंड की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं । साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का भी बंदोबस्त किया गया है । 
उन्होंने बताया कि शॉर्ट ओरिजनेट होनेवाली गाड़ियों  के यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने गंतव्य पर पहुंचने  की सुविधा मिले इसके लिए  लिए राज्य सड़क परिवहन मंडल से संपर्क कर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुपरवाइजर, स्टाफ तैनात किए  हैं जिन पर अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है तथा कंट्रोल कार्यालय 24 घंटे सक्रिय रुप से व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने में लगा है ।
 जनसंपर्क अधिकारी श्री झंवर ने बताया कि पुणे में रविवार 20 नवंबर को  शॉर्ट टर्मिनेट होनेवाली गाड़ियों में  1) 11140 गदग-मुंबई एक्सप्रेस , 2)12116 सोलापुर-मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस, 3)16332 तिरुवनंतपुरम-मुंबई एक्सप्रेस 4)11302 केएसआर बेंगलुरु-मुंबई उद्यान एक्सप्रेस का समावेश है। इसी के साथ दिनांक 20 नवंबर को चलनेवाली 11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस भी पुणे में शार्ट टर्मिनेट होगी I अर्थात यह ट्रेन पुणे से आगे नहीं जाएगी।
  
इसी प्रकार प्रतिदिन मुंबई से चलने वाली कुछ गाड़ियों को रविवार 20 नवंबर को पुणे से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इन ट्रेनों में 
1)11301 मुंबई-केएसआर बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
2) 11029 मुंबई-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस
3)16331 मुंबई-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस
4)11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस
5) 12115 मुंबई-सोलापुर सिद्धेश्वर एक्सप्रेस का समावेश है। 
श्री झंवर ने बताया कि जिन गाड़ियों को 20 नवंबर को रद्द कर दिया गया है उनमें 1)12127 मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस
2) 11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस
3) 11009 मुंबई-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस
4) 12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस वाया पनवेल
5) 12123 मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन
6) 17411 मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस
7) 11010 पुणे-मुंबई सिंहगढ़ एक्सप्रेस
8) 12124 पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन
9) 12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस वाया पनवेल
10) 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस
11) 12128 पुणे-मुंबई इंटरसिटी एक्सप्रेस का समावेश है। 

गौरतलब है कि रविवार का दिन होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है इसे ध्यान में रखकर मध्य रेल पुणे मंडल ने व्यापक प्रबंध किए हैं जिनमें पुणे से मुंबई सड़क मार्ग से पहुंचने के लिए अतिरिक्त बस सेवा इत्यादि का समावेश है। 
   
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image