अग्रसेन भवन चिंचवड़ प्राधिकरण में संपन्न हुआ भव्य अन्नकूट कार्यक्रम
 3000 से अधिक भाविकों ने ग्रहण किया स्वादिष्ट भोज्य पदार्थों का प्रसाद 

पिंपरी, पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : अग्रसेन भवन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण में हर साल की तरह ही इस साल भी दीपावली पर्व के दूसरे दिन अर्थात प्रतिपदा तिथि पर मां महालक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी का अन्नकूट महोत्सव पूरे भक्ति भाव और भव्यता के साथ मनाया गया। इस वर्ष इस महोत्सव में अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट भोज्य पदार्थों को बनाया गया था। पूजन पश्चात करीब 3000 से भी अधिक भाविकों ने यह स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ प्रसाद रूप में ग्रहण किया। इतना ही नहीं यह स्वादिष्ट प्रसाद भक्तजन अपने घरों को भी ले गए। कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण की ओर से किया गया था। 
 उक्त अन्नकूट महोत्सव में शामिल भाविकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, इस साल और भी अच्छा कार्यक्रम हुआ है, इसी प्रकार आगे भी कार्यक्रम भव्यता के साथ हो यह हम सभी की इच्छा भी है और शुभकामना भी है। 
  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रसेन भवन ट्रस्ट चिंचवड़ के अध्यक्ष सुनील जयकुमार अग्रवाल, सागर अग्रवाल, विनोद शिवनारायण बंसल, अशोक प्रेमचंद बंसल, सीए के.एल बंसल, कार्याध्यक्ष सुभाष बंसल, समाज के सेक्रेटरी सतपाल मित्तल, जगदीश प्रसाद सिंघल (मामा जी), गौरव अग्रवाल, अनिल राम श्याम अग्रवाल, प्रेमचंद मित्तल, खड़की समाज से सुभाष अग्रवाल सहित शहर के विभिन्न समाजों से बड़ी संख्या में गणमान्य अग्रवाल भाई, बहनें आदि इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 

 कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम में पधारे सभी भाविकों और कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी लोगों का अंत में आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image