बालासाहेब की शिवसेना के, पुणे पार्टी प्रचार प्रमुख संजय अग्रवाल नियुक्त
  पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :- सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार संजय अग्रवाल को 'बालासाहेब की शिवसेना' पार्टी का पुणे शहर प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया है।

पुणे शहर और जिला के संयुक्त संपर्क प्रमुख श्री अजय भोसले, और पुणे शहर प्रमुख, पूर्व नगरसेवक श्री प्रमोद (नाना) भांगरे ने संजय अग्रवाल को नियुक्त किया है। अभी हाल में ही राज्य के उद्योग मंत्री श्री उदयजी सामंत ने अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपा । पार्टी नेताओं ने विश्वास जताया कि अग्रवाल पार्टी के विकास के कार्य में जिम्मेदारी से पद संभालेंगे।
 बता दें कि संजय अग्रवाल पिछले तीस वर्षों से पुणे शहर की राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। उन्होंने व्यापार और शिक्षा क्षेत्र में समस्याओं को हल करने के लिए लगातार कार्य किया है। वे पिछले बीस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में भी हैं और संपादक के पद पर हैं। उन्होंने विभिन्न मीडिया का अध्ययन किया है और जनसंपर्क में अच्छे हैं।


अपनी नियुक्त पर श्री अग्रवाल ने कहा कि, मुझे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे के कार्य और पार्टी के कार्यों और नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी की नीतियों और अपनी सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाऊं। पार्टी नेताओं की कसौटी पर खरा उतरूं।
 
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image