सीमा पर तैनात सैनिकों की वजह से ही हम और हमारे पर्व सुरक्षित : डॉ रमेश बंसल
देहूरोड में सैनिकों के साथ खाना बचाओ खाना खिलाओ संस्था ने मनाई दिवाली
देहूरोड /पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : "सेना की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, सैनिक अपनी तैनाती के स्थानों पर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, उनके कारण पूरे देश के नागरिक अपने परिवार के साथ उत्साह, खुशी और सुरक्षा के साथ त्योहार, उत्सव और समारोह मना सकते हैं। इस प्रकार अपने कर्तव्य पथ पर डटे सैनिकों के साथ हाल के दिनों में केवल दिवाली ही नहीं बल्कि अन्य त्योहार भी देशभक्त नागरिक मना रहे हैं एक स्वागत योग्य कदम है। यह मत सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ रमेश बंसल ने यहां व्यक्त किया। 

डॉ. रमेश बंसल ने अपील करते हुए कहा कि "सैनिक न केवल सीमा पर बल्कि हमारे शहर के आसपास के विभिन्न स्थानों पर भी कार्यरत हैं, समाज को अपनी खुशी में उन्हें शामिल करना चाहिए और दिवाली जैसे पर्व पर उनकी खुशी में शामिल ही होना चाहिए। 

बतादें कि देहूरोड पुणे स्थित फील्ड अम्युनेशन डिपो के सैन्य अधिकारियों सैन्य कर्मियों के साथ "खाना बचाओ खाना खिलाओ संस्था" और यूनाइटेड भावसार ऑर्गेनाइजेशन व अन्य राष्ट्र प्रेमी नागरिकों के सहयोग से डिपो के करीब 500 सैन्य कर्मियों अधिकारियों के साथ दिवाली फराल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी अवसर पर डॉ रमेश बंसल बोल रहे थे। 

. इस अवसर पर श्रीकांत मपारी, खाना बचाओ खाना खिलाओ संस्था के सेक्रेटरी विनोद शिवनारायण बंसल, डॉ. शैलजा भावसार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 कार्यक्रम के दौरान डिपो के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रियांक चौधरी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर मनोज भावसार, श्वेता पेंढारकर ने अपने विचार व्यक्त किए। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामशरण गुप्ता, संतोष झेंडे, रमेश बनगोंडे, पुष्पा गुप्ता, उषा बंसल, प्रफुल्ल अहीर, विजय सतपुते ने विशेष सहयोग दिया.

कार्यक्रम का संचालन भास्कर रिक्मे ने किया।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image