पूजन अर्चन कर महिलाओं ने अवसान माता का रखा व्रत
सुल्तानपुर।आज बल्दीराय तहसील अंतर्गत स्थानीय कस्बे में वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह के आवास पर महिलाओं ने अवसान मैया का व्रत रखते हुए दुखदुरिया का आयोजन किया
कस्बे की दर्जनों महिलाओ ने बल्दीराय तहसील मुख्यालय निवासी वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह के आवास पर आज दुख दुरिया का आयोजन करते हुए क्षेत्र में अमन शांति के लिए अवसान मैया का पूजन अर्चन किया
कार्यक्रम में महिलाओं ने क्षेत्र में अमन शांति के लिएअवसान मैया का विधिवत पूजन अर्चन किया महिलाओं नेअपने देश में और क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए माता रानी से प्रार्थना की
इस अवसर पर क्षेत्र कीश्रीमती धर्मा सिंह श्रीमती नीतू सिंहश्रीमती रानू सिंह श्रीमती अनीता सिंहश्रीमती कुसुम सिंह श्रीमती ज्ञानमती सि ह रामावती तिवारी पूजा सिंह आरती सिह. सावित्री सिंह मीरा सिंह अनुराधा सिंह नीलम सिंह संगीता सिंह कृष्णादेवीश्रीमती अनीता श्रीमती सुभद्रा
' अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाए मौजूद रही