अग्रवाल समाज फेडरेशन द्वारा विश्व में पहली बार भगवान अग्रसेन जी का भव्य दिव्य दरबार पुणे में
18 गोत्र के राजा रानी के भव्य दरबार की शोभा यात्रा निकलेगी समूचे शहर में


सोमवार 26 सितंबर को अग्रसेन जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : विश्व में पहली बार सोमवार 26 सितंबर को अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे की ओर से अग्र दैवत महाराजधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज के भव्य दिव्य राजदरबार का आयोजन पुणे में किया गया है। इसमें अग्र कुल के गुरुदेव गर्ग ऋषि, संत्री, मंत्री, राजदरबारी और प्रजा जन के साथ महाराज अग्रसेन जी के राजदरबार की भव्य झांकी प्रस्तुत होगी जिसकी शोभायात्रा पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में गाजे बाजे और झंडा पताका के साथ निकाली जाएगी।

यह शोभायात्रा दापोडी से प्रारंभ होकर पिंपरी, श्री अग्रसेन भवन चिंचवड़, श्री अग्रसेन प्रतिमा-श्री अग्रसेन महाराज गार्डन निगड़ी, भोसरी अग्रकुल धाम, विश्रांतवाडी होते हुए येरवड़ा, नगर रोड वड़गांव शेरी, दत्तवाडी स्कूल, महालक्ष्मी मंदिर स्वारगेट होकर खड़की अग्रवाल समाज धर्मशाला पहुंचेगी और यहीं इस भव्य शोभायात्रा का समापन होगा।
 
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि यह शोभायात्रा अपने आप में विश्व में अद्वितीय होगी। इसमें अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के राजा रानी और मंत्री संत्री तथा राज्य दरबारियों एवं प्रजाजनो के साथ ऋषि-मुनियों की भी भव्य झांकी होगी। इन भूमिकाओं को अग्रवाल समाज के ही विभिन्न महानुभावों द्वारा साकारा जाएगा। श्री गोयल ने आवाहन किया कि समाज के लोग जो इन में भूमिका करना चाहते हैं वह कृपया संपर्क करें। 

  इसी संबंध में अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री विनोद शिवनारायण बंसल ने बताया कि, पुणे में श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार 26 सितंबर 2022 को होने वाला यह आयोजन देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल समाज फेडरेशन की सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में किया गया है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अग्रवाल समाज फेडरेशन के सभी संगठन पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। यह शोभा यात्रा दापोड़ी से सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगी और कासारवाडी के रास्ते पिंपरी, अग्रसेन भवन चिंचवड़ होकर श्री अग्रसेन प्रतिमा-श्री अग्रसेन महाराज गार्डन निगड़ी भक्ति शक्ति तक पहुंचेगी और वहां से भोसरी अग्रकुल धाम में पूजन पश्चात सोमेश्वर मंदिर विश्रांतवाडी पहुंचेगी। विश्रांतवाडी से यह शोभायात्रा फुलेनगर होते हुए अग्रवाल समाज येरवड़ा होकर नगर रोड वडगांव शेरी समाज पहुंचेगी और यहां से यह शोभायात्रा दत्तवाडी स्कूल पहुंच कर स्वारगेट स्थित महालक्ष्मी मंदिर होकर खड़की धर्मशाला पहुंच कर अपने आयाम को पहुंचेगी। खड़की अग्रवाल समाज धर्मशाला पर ही इस शोभा यात्रा का समापन होगा। 


इसी संबंध में अग्रवाल समाज फेडरेशन के सेक्रेटरी सीए श्री के एल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शोभायात्रा में हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल होंगे। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें और चार पहिया वाहन भी शामिल होंगे। इसमें युवक युवतियां तो शामिल होंगी ही अग्र परिवार के सभी उम्र के लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात तैयारी की जा रही है निश्चित ही यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा और अद्वितीय साबित होगा। 

  कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्री श्याम गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य स्वरूप में होने वाला है। कोरोना काल के बाद अग्रवाल समाज फेडरेशन की ओर से किया जा रहा यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस शोभायात्रा वाले कार्यक्रम में समूचे पुणे जिले से सभी समाजों के अग्रवाल भाई बहन एवं माताएं तथा पिता तुल्य बुजुर्ग अवश्य शामिल होंगे और महाराजा श्री अग्रसेन जी जयंती उत्साह पूर्वक मनाएंगे।

  अंत में अग्रवाल समाज फेडरेशन सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष अग्र सैनिक श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि, हम सभी अग्रवाल महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की संतान हैं। उनका जन्म उत्सव हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव बनकर आता है। इसलिए महाराज जी के जन्म उत्सव को यादगार बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री सुधीर अग्रवाल ने सभी समाजों के अग्रवाल भाई बहनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया और कहा महाराज जी की जयंती का यह कार्यक्रम दुनिया भर में चर्चित हो इसके लिए अग्रवाल समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए। 

Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image