बैठक में मंडल कार्यालय के शाखा अधिकारी तथा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति सातारा, मिरज, कोल्हापुर और पुणे स्टेशन के अध्यक्ष उपस्थित थे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणू शर्मा ने कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करना हम सभी की संवैधानिक जिम्मेदारी है ।
इस अवसर पर मध्य रेल के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में मुख्यालय में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से सभी को अवगत कराया तथा सभी मदों पर प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए।
राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में अधिकारियों के लिए श्रृतलेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया । श्रृतलेखन कार्यशाला में मुख्यालय से पधारे उप महाप्रबंधक -राजभाषा, श्री विपिन पवार ने विशेष मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री बृजेशकुमार सिंह ने मंडल के स्टेशनों पर जनसंपर्क से संबंधित सभी बोर्ड, आदि में क्षेत्रीय भाषा मराठी के प्रयोग पर बल दिया ।
बैठक का सूत्रसंचालन एवं धन्यवाद सचिव तथा राजभाषा अधिकारी डॉ. शंकरसिंह परिहार ने किया I