मां की स्मृति में फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे ने किया भोज का आयोजन
 बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
 पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : विश्व प्रसिद्ध फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे ने अपनी मां लालदेवी रामजी पांडे के 11वें स्मृति दिवस के अवसर पर विगत शुक्रवार 10 जून 2022 की शाम एक सार्वजनिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया।

 यह भोज कार्यक्रम श्री रवि रामजी पांडे ने येरवड़ा के लक्ष्मीनगर स्थित क्षीरसागर हॉल में आयोजित किया था। जिस दिन यह आयोजन था उस दिन शाम को बारिश भी हो रही थी, बावजूद इसके रवि रामजी पांडे की लोकप्रियता का आलम यह था कि बारिश के बावजूद करीब 800 से अधिक लोग पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के विभिन्न भागों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और रवि रामजी पांडे की स्वर्गीय माता श्री लालदेवी रामजी पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिर भोज महाप्रसाद कार्यक्रम का लाभ लिया।
 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एड. सूरज दुबे, आकाश दुबे, भारत पांडेय, सुरेंद्र रामजी पांडे, महेंद्र रामजी पांडे, अजय उपाध्याय, अमन दुबे, ऋषि पांडे, कृष्णा पांडे और येरवड़ा मानस मंडल व जय श्रीराम ग्रुप के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग किया।
 
सभी आगंतुकों का लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर  विश्व प्रसिद्ध फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे ने आभार व्यक्त किया और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image