विश्रांतवाड़ी चौक में सुबह से शाम तक चला सराहनीय उपक्रम
पुणे, 22 जून, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : सुप्रतिष्ठित ‘ चंदादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट’ की ओर से बुधवार 22 जून को पालकी सोहला में शामिल हजारों वारकरियों को भोजन करवाया गया।
आलंदी-पुणे पालकी मार्ग के विश्रांतवाड़ी चौक में सुबह करीब 8 बजे से शाम 4 बजे तक यह भोजन का सराहनीय उपक्रम चलाया गया।माज़ी उप महापोर श्री सिद्धार्थ धेंडे ,पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष श्री जगदीश मुलिक ,इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए सुबह से ही ‘ चंदादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट’ के संस्थापक अध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल, सक्रीय सदस्य श्री मुकेश अग्रवाल, सीए श्री कृष्णलाल बंसल, श्री ऋषभ वैद्य, श्री सुमित गुप्ता, श्री प्रमोद कुमार इजेरी, श्री चंद्रप्रकाश शर्मा, ,श्री बलबीर अग्रवाल ,गणपत अग्रवाल,शुभम अवटे ,आदि अनेको सक्रिय कार्यकर्ता कार्यरत थे।
आपको बतादें कि यह भोजनदान कार्यक्रम विगत 20 वर्ष से सतत हर साल वारी के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इसका लाभ अब तक लाखों वारकरियों को मिल चुका है। इस साल भी करीब 5 हजार से अधिक श्री भगवान विट्ठलभक्त वारकरियों को प्रतिष्ठान की ओर से श्रद्धापूर्वक, अत्यंत स्नेह और प्रेमलभाव से भोजन करवाया गया।
यह वारी सुबह सबेरे आलंदी से पुणे के लिए प्रस्थान करती है और करीब 8 बजे सुबह तक वारकारी विश्रांतवाड़ी चौक में पहुंचना प्रारंभ कर देते हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया जाता है और जो वारकरी भोजन करना चाहते हैं उन्हें आदरपूर्वक भोजन करवाया जाता है। एक बार भोजन अर्थात महाप्रसाद का यह सिलसिला जब प्रारंभ हो जाता है तो शाम 4 बजे के आस-पास जब तक अंतिम वारकरी प्रस्थान नहीं हो जाता भोजन का यह कार्यक्रम जारी रहता है।
यह कार्यक्रम करीब 20 साल से चलता आ रहा है। बीच में कोरोना काल में जब वारी नहीं निकली उसी दौरान यह प्रोग्राम खंडित हुआ था। उन्होंने कहा कि, यह धार्मिक और सामाजिक कार्य है जिसे प्रतिष्ठान व स्थानीय कार्यकर्ता मिलकर संपन्न करवाते हैं। इस वर्ष के कार्यक्रम को श्री संजीव अग्रवाल ने सराहनीय बताते हुए अपने सभी मित्रों का धन्यवाद किया और कहा कि इसके लिए हमारी पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इसी संबंध में कुछ वारकरियों से भी बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, विश्रांतवाड़ी चौक में हर साल आयोजित होने वाला यह उपक्रम अत्यंत सराहनीय है और भक्तिभाव से परिपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रमों में स्वयं भगवान विट्ठल अपनी कृपादृष्टि रखते हैं। उन्होंने ‘ चंदादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट’ और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया।