पिता की अर्थी को बेटियों ने दिया कंधा
पिता की अर्थी को कंधा दिया बेटियों ने...
     अयोध्या/कुमारगंज : भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :

पिता की अर्थी को बेटियों ने दिया कंधा।
अब तो श्मशान तक भी जाने लगी हैं बेटियां
इस कहावत को चरितार्थ करते हुए।
 कुमारगंज थाना क्षेत्र के मरूई गनेशपुर के पूरे बुच्चू तिवारी निवासी अवधराज तिवारी के तीन पुत्रियां ही हैं। जो काफी दिनों से कैंसर का दंश झेल रहे थे। आज जब उनकी मृत्यु हुई तब बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा लगाकर मुखाग्नि दी ,और दिखाया कि समाज की भ्रांतियों से ऊपर उठकर बेटियों को एक नए समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी।
इस अवसर पर गांव व आस-पड़ोस के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे किंतु बेटियों ने उन्हें कहा कि अपने पिताजी को वो खुद कंधा देंगी और उनकी बड़ी बेटी बेटे की तरह ही उन्हें मुखाग्नि भी देगी।
पहले गांव के बड़े बुजुर्गों ने ऐसा करने से मना किया परंतु अंततः उन्हें बेटियों के भावनाओं का आदर करना पड़ा और बेटियों ने ही पिता को अपने कंधे पर चिता तक पहुंचाया और मुखाग्नि भी दी। अब इसकी चर्चा अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में हो रही है।
भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए अयोध्या से मंडल ब्यूरो चीफ देव कुमार पांडे की रिपोर्ट
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image