देहली बाजार/सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क: इन दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से धूप में निकलने वाले लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी हर्ष नारायण शुक्ला ने अपने देहली बाजार स्थित ‘‘रियांश मेडिकल स्टोर्स’’ के सामने से आने जाने वाले राहगीरों के लिए शरबत वितरण करवाया।
इस शरबत वितरण में समाजसेवी हर्ष नारायण शुक्ला, उमाशंकर तिवारी, भारत पांडेय, आकाश शुक्ला, अर्पित तिवारी, रोहित तिवारी, राजन यादव आदि ने सक्रीयता से भाग लिया और सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाया।
इस संबंध में ‘भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क’ से बातचीत करते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि, इन दिनों सुलतानपुर में बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है। सड़क से गुजरने वाले लोगों को थोड़ी राहत दी जा सके इस संकल्पना के साथ यह शरबत वितरण का कार्यक्रम आज रियांश मेडिकल स्टोर्स देहली बाजार में रखा गया था। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद भी किया और कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के जनहितार्थ कार्य किए जाने चाहिए।