नासिक, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्मानित देश के सच्चे हीरो श्री चंद्रकांत राधाबाई दामोदर कुलकर्णी जी ने २० मार्च २०२२ में त्रिंबकेश्वर में स्थित मणिकर्णिका तीर्थ का पुनर्निर्माण कर उसे स्वच्छ एवं शुशोभित करने का संकल्प लिया था, सो आज २ महीने में उस संकल्प को पूर्ण कर दिखलाया है और उसका वास्तु पूजन दिनांक २६ मई २०२२ को शाम 5.०० बजे संपन्न हुआ। इस वक्त वानर सेना और काफ़ी लोग समालित हुए
इस वस्तु पूजन के उपलक्ष में pratishthan की ओर से श्री चंद्रकांत कुलकर्णी महाराज (स्वच्छता बाबा) श्री संजीव अग्रवाल, श्री दिनेश रामगोपाल अग्रवाल, श्री चंद्रप्रकाश शर्मा, श्री ललित गुरु लोहेगांवकर, महेश बिरारी, मनीष बाविस्कर, चंद्रलोशोर पाटिल, श्री केशव ढोनेर, दीक्षित गुरुजी, देशमुख जी आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि नासिक त्रयंबकेश्वर में मणिकार्णिका तीर्थ का पुनर्निर्माण एवं सुशोभीकरण की अत्यंत आवश्यकता थी। मणिकार्णिका पुनर्निर्माण से पहले यहां उपेक्षित था जिसे देखकर चंद्रकांत महाराज जी ने इसके पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था जिसे देश के सच्चे हीरो प्रतिष्ठान ने पूरा कर दिखाया है।