पुणे/रत्नागिरी: भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क: पुणे और रत्नागिरी के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी श्री सुशांत माटवणकर की बहन श्री बालकृष्ण श माटवणकर की सुपुत्री अश्वनी उर्फ पप्पी का शुभ विवाह उनके मूल गांव मु. पो. निलिक ता. खेड जिला रत्नागिरी में विगत 13 मई 2022 को धूमधाम के साथ मु. पो. सवेणी ता. खेड जिला रत्नागिरी के श्री विष्णु सि. सावरटकर के चिरंजीव श्री रमेश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों गावों और आस-पास के सगे संबंधी, मित्रगण रिश्तेदार और दोनों पक्ष से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बहन के विवाह में पप्पी के शुभ विवाह में भाई प्रशांत व सुशांत माटवणकर, मां सुरेखा माटवणकर, भाभी प्रिया माटवणकर आदि ने मेहमानों की जमकर मेहमाननवाजी की और विवाह को यादगार बना दिया।
विवाह समारोह को स्मरणीय बनाने के लिए दादा श्रीराम चिचघरकर, काका शिवराम वालपकर, चंद्रकांत डेरवणकर, मामा जर्नादन फोपलकर, संतोष फोपलकर, दादा सोपान पिंपलकर, काका वसंत कोशिमकर, दादा जितेंद्र काणेकर, आजोबा सुभाष मुंढेकर और भाभी शशिकला चिचघरकर, चाची सौ. अनुसूया वालपकर, मौसी सुनीता डेरवणकर, मामी वैशाली फोपलकर, मामी वैशाली स फोपलकर, भाभी काजल पिंपलकर, बुआ विमल कानेकर, काका सदु देवघरकर, आजी सौ. चंद्रभागा मुंढेकर ने अपने आशीर्वचन से वर वधू को अभिसिंचित किया।
बतादें कि यह विवाह समारोह अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में मु.पो. सवेणी, लिंगाइतवाडी, ता. खेड जिला रत्नागिरी में संपन्न हुआ।
भगीरथ प्रयास के संपादक श्री लवकुश तिवारी ने भी वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं देते हुए उनके भावी जीवन के लिए मंगल शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।