कहा-मोती सिंह और उनका बेटा मेरे पति व देवर को दिला रहे हैं असहनीय तकलीफ
आकाश श्रीवास्तव
प्रतापगढ़, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील क्षेत्र में आने वाले आसपुर देवसरा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख व अब विभिन्न मामलों में लखनऊ जेल में बंद सभापति यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख माधुरी सभापति यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री योगी जी के नाम लिखे अपने पत्र में माधुरी यादव ने बताया है कि उनके पति सभापति यादव आसपुर देवसरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहचुके हैं और विभिन्न मामलों में जेल में बंद उनके देवर सुभाष यादव जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उनका संयुक्त परिवार है व उनके परिवार के 6 लोग निर्वाचित सदस्य हैं। इस राजनीतिक पृष्ठभूमि की वजह से ही राज्य के पूर्व मंत्री व इलाके के दबंग राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह औैर उनके बेटे राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन ने अपने पद औैर रसूख का अनुचित प्रयोग करते हुए उनके पति सभापति यादव और उनके देवर सुभाष यादव को फर्जी मामलों में फंसाया और एक के बाद एक अनेकों मुकदमें दर्ज करवा दिए। इतना ही नहीं उनके पति व देवर को पुलिस प्रशासन पर दबाव डालकर 5-5 लाख का इनामिया गैंगस्टर भी बना दिया।
माधुरी सभापति यादव ने सीएम को लिखे अपने पत्र में आगे कहा है कि यह सब वास्तव में मोती सिंह और नंदन सिंह ने इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए किया। माधुरी यादव ने यह भी कहा है कि वे और उनका परिवार समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है और मोती सिंह के हर गलत कार्य का विरोध करता रहा है। यही वजह है कि उनके पति व देवर पर फर्जी मुकदमें लगवाए गए। उन्हें फरार होने पर मजबूर किया गया और जब वे गिरफ्तार हुए हैं तो उनकी हत्या करवाने का प्रयास किया गया।
माधुरी यादव ने अपने पत्र में यह भी बताया है कि उनके पति व देवर को गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायायिक हिरासत में पहले जिला जेल प्रतापगढ़ में रखा गया था किंतु मोती सिंह के इशारे पर अचानक उनकी जेल शिफ्ट कर दी गई। पहले रायबरेली और फिर आश्चर्यजनक रूप से अचानक उन्हें लखनऊ जेल भेजा गया। आशंका है कि रास्ते में उनकी हत्या करवाने की योजना थी किंतु सपा नेताओं और हमारे परिजनों की सतर्कता से उनकी यह योजना कामयाब नहीं हुई। इसी प्रकार उनके देवर सुभाष यादव को कौशांबी जेल भेज दिया गया है।
माधुरी यादव ने सीएम को लिख अपने पत्र में यह आरोप भी लगाया है कि, उनके पति सभापति यादव व उनके देवर सुभाष यादव के साथ जेल में जेल नियमों का पूरी तरह अनदेखी करते हुए बर्बरतापूर्ण बर्ताव किया जा रहा है। अनावश्यक रूप से उन्हें तन्हाई दी गई है। यह सब कुछ पूर्व मंत्री मोती सिंह और उनके रसूखदार बेटे नंदन के इशारे पर किया जा रहा है।
अंत में माधुरी सभापति यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा है कि उनके पति, देवर को जेल में पूर्व मंत्री मोती सिंह के गुंडों व पुलिसिया जुल्म से बचाया जाए और यहां आसपुर देवसरा के बिनैका गांव में उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।