उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्रामसभा सरूरपुर के पूरे खरैला में आज लगभग 10:00 बजे होगा।
बताते चलें कि श्री एस०एन ०पांडेय जब से हनुमानगंज विद्यालय नींव पड़ी तब से वह शिक्षण कार्य कर रहे थे। विद्यालय परिवार तथा मिल्कीपुर क्षेत्र में शोक की लहर।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने बताया कि श्री एस०एन० पांडेय के न रहने पर विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण व्यक्ति को खोया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।