हरौरा बाजार सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क: जनपद सुल्तानपुर के विकास क्षेत्र धनपतगंज थाना बल्दीराय के ग्राम सभा सतहरी के निवासी प्रदीपकुमार पुत्र साधूराम हरिजन की शारदा सहायक नहर में डूब जाने से मृत्यु हो गई है। प्रदीप कुमार कल से गायब बताया जा रहा था। आज उसका शव नहर से बरामद हुआ।
मामले की जानकारी मिलने के बाद धनपतगंज के थानाध्यक्ष मनोज शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में जो प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार प्रदीप कुमार विगत दिवस पड़ोस के गांव में गया हुआ था जहां बताया जाता है कि उसने अपने एक दोस्त के साथ होली के उमंग में शराब पी और वहां से वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ अपने घर लौैट रहा था। उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ भी ज्ञात नहीं है। पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय हो सकता है।
बहरहाल प्रदीपकुमार पुत्र साधूराम के असमय मौत से सतहरी व आस-पास के इलाके में विभिन्न प्रकार की चर्चा गर्म हो रही है।