अब कांग्रेस के हुए बीएम यादव, इसौली से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित कल नामांकन
लखनऊ/ सुल्तानपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : समाजवादी पार्टी की इसौली विधानसभा क्षेत्र के तेजतर्रार नेता बीएम यादव ने ने समाजवादी पार्टी छोड़ कर अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस पार्टी ने 187 इसौली विधानसभा क्षेत्र से बीएम यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसी के साथ इसौली में अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ताहिर खान की मुश्किलें बढ़ गई है। 

बता दें कि सुल्तानपुर- समाजवादी पार्टी की साइकिल का पहिया रोकने के लिए बागी हुए सपा के पुराने नेता बी.एम यादव।

सपा से टिकट की मजबूत दावेदारी करने वाले बी.एम यादव ने छोड़ी समाजवादी पार्टी।

काँग्रेस ने बी.एम यादव को घोषित किया इसौली से अपना प्रत्याशी।

पिछले दो दशक से सपा की सक्रीय राजनीति कर रहे थे बी.एम यादव।

इसौली में चल रही साइकिल को रोकने का काम करेंगे बी.एम यादव।

साथ में आपको यह भी बताते चलें कि अब इसौली का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। इसौली में अब क्षत्रिय, ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम उम्मीदवार के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। सबसे खास बात यह है की इस अवधि में अब एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है जिसका जनाधार ना हो। अभी तक कांग्रेस पार्टी कमजोर समझी जा रही थी किंतु बीएम यादव के मैदान में आने से कांग्रेस पार्टी भी अब सपा बसपा और भाजपा के मुकाबले में आ गई है।

फिलहाल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बीएम यादव कल यानी मंगलवार 8 फरवरी को सुबह 11:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे उसके बाद उनका प्रचार प्रारंभ हो जाएगा।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image