इसौली से निर्दलीय चुनाव लडेंगे बीएम यादव - "कहा-सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन, जीत का बजेगा डंका"
लखनऊ, भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क: इसौली बिधानसभा क्षेत्र के कद्दावर समाजवादी पार्टी नेता बीएम यादव ने अब सपा से बगावत करते हुए इसौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने और निश्चित रूप से चुनाव जीतने का संकेत दे दिया है। श्री यादव ने भगीरथ प्रयास से बातचीत करते हुए कहा कि वे सोमवार 7 फरवरी को 187 इसौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

 आपको बतादें कि बीएम यादव आरंभ से ही समाजवादी पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे हैं और अब तक उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के टिकटों पर प्रबल दावेदारी भी की है किंतु हर बार सपा ने उन्हें सिर्फ आश्वासनों पर ही अंत तक रखा और अंत में टिकट किसी और को दे दिया गया। इस बार भी बीएम यादव इसौली से सपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने प्रचार प्रसार पर लाखों रूपए पानी की तरह खर्च भी किए थे किंतु अंतिम समय पर सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया और बसपा से आए पूर्व सांसद ताहिर खान को इसौली से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

 इसे लेकर भगीरथ प्रयास ने जब बीएम यादव से संपर्क किया तो श्री यादव ने कहा कि, अब मेरे लिए चुनाव लड़ना आन-बान और शान की बात बन चुका है। इसौली विधानसभा क्षेत्र के मेरे समर्थकों खासकर हमारे यादव समाज में मुझे टिकट न मिलने से गहरी निराशा है और समाजवादी पार्टी के खिलाफ तीव्र आक्रोश भी है।

 बीएम यादव ने कहा कि मुझ पर मेरे समर्थकों का दबाव है कि मैं इसौली से निर्दलीय चुनाव लड़ूं और मैंने उनका आदेश सिर माथे लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है। मैं सोमवार 7 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करूंगा और न्याय मांगने के लिए इसौली की जनता के बीच जाऊंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि इसौली की जनता मुझे अपने दिल में स्थान देगी और मुझे यहां से विधायक बनाकर लखनऊ भेजेगी। 

Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image