यूपी डिसेबल्ड टीम का पुणे में भव्य सत्कार करेंगे फौलादी फाइटर रवि राम जी पांडे... देखें वीडियो
फौलादी फाइटर रवि राम जी पांडे के करीबी मित्र हैं सुजीत केसरी उर्फ मास्टर


उत्तर प्रदेश डिसेबल्ड टीम ने राजस्थान को फाइनल में हराकर ट्राफी किया है अपने नाम
 
 
आकाश श्रीवास्तव
नई दिल्ली, भागीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : 
उत्तर प्रदेश डिसेबल्ड टीम  का  पुणे में फौलादी फाइटर रवि राम जी पांडे भव्य सत्कार करेंगे । इसके लिए पुणे में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  पक्की पथरीली दीवाल पर लंबे समय तक फौलादी फाइटिंग करने और  अपने 3 किलो के हाथों से पक्की दीवार तोड़ देने वाले  गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर फौलादी फाइटर रवि राम जी पांडे के करीबी मित्र हैं सुजीत केसरी उर्फ मास्टर।  श्री सुजीत केसरी और मास्टर दिव्यांग है और उन्होंने अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों की टीम का सफल और विजयी नेतृत्व किया था।
गौरतलब है कि  अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजस्थान कोटा के नयापुरा जे के पवेलियन स्टेडियम में फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें यूपी के कप्तान चंदन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन बनाए। जिसमें अवनीश 2 विकेट,
चंदन सिंह, ओमवीर व तनवीर ने 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी टीम 9.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ओपनर बल्लेबाज सोनू के छक्के के साथ 100 रन बनाकर जीत दर्ज की।
31गेंद पर 73 रन नाबाद पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज सोनू को मैन ऑफ द मैच मिला।

ओमवीर ने 9 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भारत दिव्यांग रत्न कमलेश पटेल जी उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष के भाई श्री बिरला जी रहे।
इस मौके पर ईश्वर शर्मा, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव रमेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।

पुणे में आयोजित किए जाने वाले सत्कार के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए फौलादी फाइटर रवि राम जी पांडे ने बताया कि सुजीत केसरी उर्फ मास्टर मेरे करीबी मित्रों में से हैं उन्होंने जयपुर की टूर्नामेंट जीत कर हम सबका गौरव बढ़ाया है इसलिए पुणे में उनका और उनकी टीम का एक भव्य सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने ही रिकॉर्ड को पुणे में 15 घंटों तक वाल फाइटिंग कर रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे। 

आपको बता दें कि रवि राम जी पांडे विश्व प्रसिद्ध फौलादी फाइटर है और दीवाल पर मुक्का मार कर उसे ढहा देने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है वह दुनिया भर में राम भक्त के रूप में भी जाने जाते हैं। हर साल रवि राम जी पांडे पुणे के येरावड़ा स्थित तारकेश्वर मंदिर के सानिध्य में निर्मित राम मंदिर में भव्य रामचरितमानस पाठ का आयोजन करवाते हैं।
 आने वाले 2022 के आरंभ में अर्थात जनवरी के प्रथम पखवाड़े में येरवड़ा में श्री राम मंदिर पर भव्य रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात वह पुणे में 15 घंटे तक पक्की दीवार परवल फाइटिंग का रिकॉर्ड बनाएंगे। 
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image