भिण्ड,मध्य प्रदेश/ भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा होने के साथ चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है ।
चुनाव आयोग ने आज शाम पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में आज से आचार संहिता लग गई है।
प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे जिसका पहला चरण 6 जनवरी दूसरा चरण 28 जनवरी और तीसरे चरण का मतनान 16 फरवरी को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारिया पूर्ण कर ली है पंच और सरपंच का चुनाव मतपत्रों द्वारा व जिला व जनपद का चुनाव ईवीएम द्वारा कराया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य के लिए 8000 , जनपद सदस्य के लिए 4000, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2000, पंच के लिए 400 रुपए नामांकन शुल्क होगा।
प्रथम चरण में 9 दूसरे चरण में 7 तीसरे चरण में बाकी जिलों की पंचायतों मे चुनाव होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव के लिए किसी भी राजनैतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह अधिकृत नहीं होगा।
चुनाव आयोग उम्मीदवारों को अलग से चुनाव चिन्ह जारी करेगा। हालांकि आचार संहिता के दायरे में सभी राजनैतिक पार्टियां आयेंगी। प्रथम चरण में भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, अलीराजपुर, पन्ना,निवाड़ी, दतिया, नरसिंगपुर, हरदा शामिल हैं।
दूसरे चरण में जबलपुर, सिंगरौली, बुरहानपुर, अनूपपुर, देवास,उमरिया और श्योपुर जिले शामिल है।
तीसरे चरण में प्रदेश में बाकी बची पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे जिनमें राजगढ़, रायसेन, सीहोर, खरगोन, खंडवा,धार, विदिशा,बड़वानी, झाबुआ, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, शिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी,उज्जैन, रतलाम, नीमच, आगर मालवा, शाजापुर, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दामोह,टी कमगढ़, रीवा, सीधी, सतना , बैतूल, होशंगाबाद, शहडोल, भिण्ड व मुरैना जिले शामिल हैं।