पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू को हाई कोर्ट से मिली जमानत
गैंगस्टर के मामले में पूर्व विधायक सोनू सिंह पिछले 3 महीनों से जेल में थे बंद

पूर्व विधायक की जमानत से समर्थकों में खुशी की लहर

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिली जमानत को समर्थक मान रहे हैं बड़ी कामयाबी

आकाश श्रीवास्तव
सुल्तानपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और धनपतगंज ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू के अग्रज चंद्र भद्र सिंह सोनू को आज 3 दिसंबर को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। चंद्र भद्र सिंह सोनू गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 3 महीने से जेल में बंद थे। यह अलग बात है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था उन्होंने खुद न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण किया था। 

आपको बता दें कि चंद्र भद्र सिंह सोनू मौजूदा सांसद मेनका संजय गांधी के कट्टर विरोधियों में से एक माने जाते हैं। चंद्र भद्र सिंह सोनू ने विगत लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। चंद्र भद्र सिंह सोनू मेनका गांधी से मात्र कुछ सौ मतों से ही पारित हुए थे। 

चुनाव के बाद से ही पूर्व विधायक सोनू सिंह प्रशासन के रडार पर आ गए थे। उनका मूल निवास जनपद सुल्तानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव में है और इसी थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ संगठित अपराध का एक मामला दर्ज हुआ था और उसी मामले में उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। उनकी जमानत जिला एवं सत्र न्यायालय से खारिज हो गई थी जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली और हाईकोर्ट ने उन्हें अब जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है। 

आपको यह भी बता दें कि चंद्र भद्र सिंह सोनू के लघु भ्राता ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू इस बार बहुजन समाज पार्टी की ओर से इसौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं खबर तो यह भी है कि पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू भी चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में चंद्र भद्र सिंह सोनू को जमानत मिलना उनके समर्थकों को एक बड़ी कामयाबी नजर आ रही है। 

इसौली में आधुनिक आल्हा उदल के नाम से भी यह दोनों भाई जाने जाते हैं अब जबकि बड़े भाई जमानत पर रिहा हुए हैं तो समर्थकों का जोश देखने लायक है। 

यह अलग बात है कि चंद्र भद्र सिंह सोनू को जमानत मिल जाने से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की पेशानी पर बल पड़ते नजर आ रहे हैं।

भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप की रिपोर्ट। 
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image