बोलीं- पूरी मेहनत और इमानदारी से निभाऊंगी जिम्मेदारी
कहा- जिले में कांग्रेस पार्टी को करूंगी और सशक्त
आकाश श्रीवास्तव
सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क सुल्तानपुर ब्यूरो की रिपोर्ट : कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री कुमारी निकिलेश सरोज को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश मिलने के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व प्रदेश सचिव/ जिला प्रभारी अनीस खान ने संगठन का एक और विस्तार किया है । निखिलेश सरोज को सुल्तानपुर जिले की महासचिव नियुक्त किया है। यह जानकारी सुल्तानपुर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्राप्त हुई है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाने वाली निखिलेश सरोज ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में कुछ महीने पहले प्रवेश किया था उसके बाद से ही निखिलेश सरोज कांग्रेस पार्टी में लगातार सक्रिय हैं। उनकी इस सक्रियता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें सुल्तानपुर जिले की महासचिव बनाया गया है।
निखिलेश सरोज जनपद सुलतानपुर में पार्टी में दलित चेहरा तो है ही वह एक तेजतर्रार और काग्रेस पार्टी की वफादार कार्यकर्ता भी है। उनसे जब भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क की ओर से उक्त पद को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रियंका दीदी ने और पार्टी नेतृत्व ने तथा उनके उच्च पदस्थ पदाधिकारियों ने उन पर जो विश्वास दर्शाया है उस पर वह खरी उतरेंगी और उन्हें जो भी जिम्मेदारी पार्टी की ओर से मिलेगी उससे वह पूरी मेहनत व ईमानदारी से पूरी करेंगी।
निखिलेश सरोज ने यह भी कहा कि पार्टी महासचिव होने के नाते जिले में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाना तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी को कामयाबी दिलवाना उनकी जिम्मेदारी है और इससे वह पूरी क्षमता और ईमानदारी के साथ निभाएंगी।
गौरतलब है कि निखिलेश सरोज सुल्तानपुर के धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र के बिनगी गांव पंचायत क्षेत्र की निवासी हैं। मौजूदा समय में वह सुल्तानपुर जिला पंचायत वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य भी हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगी ऐसा उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है।
आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने जनपद सुलतानपुर में कुछ अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की है इनमें कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे ध्रुव श्याम सिंह , प्रदीप दूबे , सुनील कुमार गुप्ता प्रधान , मोहम्मद इमरान को जिला सचिव व नफीस पठान को कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कूरेभार नियुक्त किया है । संगठन विस्तार के बाद इन नेताओं व इनके समर्थकों ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के मार्गदर्शन में कांग्रेस के प्रति वफादारी का संकल्प दोहराया । आगामी विधानसभा के चुनाव में पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए जी जान से जुट जाने का इरादा जताया । संगठन में नए नेताओं को जिम्मेदारी दिए जाने पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, महासचिव विजय पाल, महासचिव कालीसहाय सिंह, उपाध्यक्ष राजदेव शुक्ला , तेज बहादुर पाठक समेत दर्जनों नेताओं ने खुशी जताई है।
इस दौरान निखिलेश सरोज को कांग्रेस पार्टी से कादीपुर सुरक्षित सीट से विधानसभा का टिकट भी दिए जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चल रही है । यह अलग बात है कि इस संबंध में किसी जिम्मेदार पदाधिकारी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। निकिलेश सरोज का कहना है कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाएंगी।