थाना दिवस के प्रार्थना पत्र पर मात्र मिलता है आश्वासन


आकाश श्रीवास्तव
धनपतगंज
।थाना दिवस धनपतगंज का हुआ हवा हवाई मामला थाना धनपतगंज का है थाना दिवस पर प्रार्थन लेकर पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा गए उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा इधर विपक्षी राम शुभावन, कब्जा करते रहे पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा 112 द्वारा रोक लगाई जबकि विपक्षी राम शुभावन, मौजा मझवारा भर में एक भी धूल जमीन नहीं है फिर भी लेखपाल बृजेश कुमार सिंह के इशारे पर जमीन कब्जा कराई जा रही रही है वह फलदार वृक्ष काटे गए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई राम शुभवान, को बचाने में जुटे लेखपाल बृजेश कुमार बृजेश कुमार सिंह भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हाथ खड़ा कर लिया थाना धनपतगंज योगी व डीजीपी का आदेश है की पत्रकार का सम्मान करना है क्या योगी सरकार में पत्रकारों का यही सम्मान है ऐसे में स्पष्ट होता है कि योगी का आदेश भी हुआ हवा हवाई सबसे बड़ा बड़ा आदेश होता है लेखपाल ऐसे भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ योगी सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image