इसौली के सपा नेता बीएम यादव को एक और बड़ी सफलता
 मिठनेपुर गांव के पुन्नवासी निषाद का शव कब्र से निकाल भेजा गया पोस्टमार्टम को

पांच डॉक्टरों की टीम दोबारा करेगी पोस्टमार्टम

हत्या या साधारण मौत का होगा खुलासा
आकाश श्रीवास्तव
सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : इसौली विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बीएम यादव का प्रयास एक बार फिर रंग लाया और उन्हें बड़ी सफलता मिलती हुई उस समय दिखाई दी, जब सुल्तानपुर के जिला अधिकारी के आदेश पर मिठनेपुर गांव के पुन्नवासी निषाद का शव कब्र खोदकर दोबारा निकाला गया और नए सिरे से उसका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब इस शव का 5 डॉक्टरों की टीम नए सिरे से पोस्टमार्टम करते हुए जांच पड़ताल करेगी। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट बहुत जल्द आने की उम्मीद है। 


आपको बता दें कि पिछले दिनों इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव के पुन्नवासी निषाद का शव संदिग्ध हालात में गोमती नदी में तैरता हुआ पाया गया था। निषाद परिजनों का कहना था कि यह कोई साधारण मौत नहीं है बल्कि यह दबंगों द्वारा की गई हत्या है। शरीर पर कुछ ऐसे निशान थे जिससे हत्या का संदेह स्पष्ट होता था। 


परिजनों ने इसकी शिकायत कुड़वार पुलिस थाने में की किंतु उस समय हत्या के मामले में एफ आई आर पुलिस ने दर्ज नहीं किया शव का साधारण तरीके से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस व गांव वालों के दबाव में शव को कब्र में दफन कर दिया था। 

इसकी खबर जब समाजवादी पार्टी के इसौली विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता बीएम यादव को मिली तो उन्होंने मिठनेपुर गांव पहुंचकर न केवल स्थिति का जायजा लिया बल्कि ₹100000 की नकद धनराशि भी पीड़ित परिवार को दिया था। इतना ही नहीं बीएम यादव ने इस पूरे मामले की लगातार पैरवी करते हुए इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी स्तर से जांच समिति भेजकर कार्रवाई करवाने की सिफारिश की। 


इसके बाद बीएम यादव के साथ समाजवादी पार्टी के एक प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल ने अभी कुछ दिनों पहले ही मिठनेपुर गांव का दौरा किया था। समाजवादी पार्टी के इस शिष्टमंडल ने पुन्नवासी निषाद की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से शव को कब्र से निकलवा कर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इसी मांग के अनुसार दोबारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसे सपा नेता बीएम यादव के लिए इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। 
इस दौरान थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image