रवी जे अग्रवाल पुणे प्राईड आईकॉन ऑवार्ड से सम्मानित
अभिनेता राहुल रॉय के हाथों समारोह पूर्वक दिया गया ऑवार्ड

 पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क: वी. बि. इवेंट्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुणे प्राईड आईकॉन ऑवार्ड पुरस्कार प्रदान किया गया.


   इसी क्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री रवी जे अग्रवाल को भी पुणे प्राईड आईकॉन ऑवार्ड अभिनेता राहुल रॉय के हाथों प्रदान किया गया. श्री रवी जीतराम अग्रवाल आकाश अग्रवाल क्लासेस के डायरेक्टर हैं औैर वे लायंसक्लब ऑफ पुणे अग्रसेन के प्रेसीडेंट भी हैं। इसके माध्यम से वे निरंतर सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं। 
इसके अलावा शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष सहायक वडगांवशेरी विधानसभा क्षेत्र के रूप में भी श्री अग्रवाल, समाज के हर वर्ग के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं। 

उन्होंने  कोरोना काल में भी अत्यंत उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान किया जिसके लिए उन्हें थाने के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के हाथों कोविड योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त वे अनुरिव फाउंडेशन के फांउडर चेयरमैंन हैं। इसके माध्यम से भी उन्होनें समाज की उत्कृष्ट सेवा की है और भविष्य के लिए उन्हांेने इस संस्था के माध्यम से अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने की परियोजना पर कार्य शुरू किया है।  
  

आपको बता दें कि श्री रवी जीतराम अग्रवाल को उनके इस पुणे प्राईड आईकॉन ऑवार्ड पुरस्कार के लिए समाज के सभी वर्गों की ओर से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। श्री रवी जीतराम अग्रवाल ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image