341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू
आकाश श्रीवास्तव
कूरेभार सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के हरक्यूलिस विमान में सवार होकर करीब 1:15 बजे सुल्तानपुर के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप सभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। उनका वहां स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ किया। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 341 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद वह सुल्तानपुर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
इस समय सभा स्थल पर करीब डेढ़ लाख जनसमुदाय मौजूद है।
भगीरथ प्रयास के उत्तर प्रदेश प्रभारी संपादक आनंद तिवारी और भगीरथ प्रयास के सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप इस समय सभा स्थल पर मौजूद है पल-पल की खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ।
पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंचे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद मेनका गांधी आदि बड़े नेता मंच पर मौजूद
एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कार्यक्रम प्रारंभ
सभा स्थल पर गूंज रहे हैं जय श्रीराम के नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवाए अब संबोधन शुरू
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मंच पर मौजूद
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह विधायक सूर्यभान सिंह सहित कई स्थानीय गणमान्य मौजूद
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था 3 वर्ष के अंदर पिछले 19 महीनों से पूरी दुनिया को रोना महामारी का सामना कर रही है।
महामारी के दौरान किए गए प्रबंधन और उसी का परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से संपन्न होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री वायुसेना के जिस विमान से आई जैसे ही विमान टच किया वैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के साथ प्रधानमंत्री जी का आगमन हम सबके बीच में सुल्तानपुर की धरती पर हम सबके बीच में हुआ है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयास का एक परिणाम है। यह सिर्फ आवागमन का ही एक माध्यम नहीं बल्कि विकास का एक पैमाना भी है।
आजादी के बाद से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की लगातार उपेक्षा की गई थी अब एक नई जीवन रेखा की रूप में स्थापित करने स्थापित करने यह एक बड़ा कदम है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने और गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य भी कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है।
विगत 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में एक नई सुविधा मेट्रो की बड़ा कदम देश ने बढ़ाया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा और मेट्रो की व्यवस्था भी जनता के लिए खुल जाएगी।
आज प्रदेश के अंदर एयर कनेक्टिविटी के लिए 2017 तक प्रदेश के अंदर लखनऊ और वाराणसी युवा सेवा के साथ जुड़े थे। आज वायुसेवा प्रचुर मात्रा में।
पीएम के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश पूरी मजबूती के साथ जुड़ेगा।
सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका में कार्य कर रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की जीवन रेखा बनेगी योगी आदित्यनाथ
जय जय श्री राम के साथ मुख्यमंत्री का संबोधन खात्मा
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री मोदी ने किया लोकार्पण
रिमोट कंट्रोल से किया लोकार्पण
चलाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म
पीएम मोदी का संबोधन शुरू
अवधी में बोले- जिस धरती पर हनुमान जी ने कालनेमी का वध किया था उस धरती के लोगों को हम पांव लागी थी।
यह धरती के कण कण मां कोइरीपुर का युद्ध कौन भुला सकता है? जिसको आप लोग बहुत दिन से प्रतीक्षा कर रहे थे बोल रहे थे उस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सौगात आज इस धरती को मिल रहा है। यह सब प्रधानमंत्री ने अवधी भाषा में कहा।
योगी को बताया कर्म योगी मुख्यमंत्री।
जिसे विकास पर संदेह और वह सुल्तानपुर आकर देख सकता है।
जब मैंने इसका शिलान्यास किया था तो मुझे खुद पता नहीं था कि मैं 1 दिन इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर विमान से उतरूंगा।
यह एक्सप्रेसवे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है।
यूपी की प्रगति और यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का प्रगति का एक्सप्रेसवे भी है।
यह यूपी के दृढ़ इच्छाशक्ति का भी सशक्त उदाहरण है।
यह यूपी का कमाल है।
इसे आज यूपी के लोगों को समर्पित करते हुए मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।
असमानता किसी भी देश के लिए ठीक नहीं संतुलित विकास जरूरी।
तमाम संभावनाओं के बाद भी इस क्षेत्र को विकास का उतना लाभ नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था।
तमाम सरकारों में यूपी के सर्वांगीण विकास और संतुलित विकास पर ध्यान नहीं दिया।
यह पाप सरकारों ने किया और यहां के नागरिकों को गरीबी के हवाले कर दिया गया।
आज यही क्षेत्र विकास का एक नया अध्याय लिख रहा है।
मैं यूपी के ऊर्जावान कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी टीम और यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
हमारे 3 किसान बहनों की भूमि इसमें लगा है इन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है इनका कौशल इसमें लगा है उनका भी मैं बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं।
भाइयों और बहनों जितनी जरूरी देश की समृद्धि है उतनी ही आवश्यक देश की सुरक्षा भी है।
यहां थोड़ी देर में हम देखने वाले हैं कैसे इमरजेंसी की स्थिति में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हमारी वायुसेना के लिए एक और ताकत बन गया है। अब से कुछ ही देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हमारे फाइटर प्लेन अपनी लैंडिंग करेंगे इन विमानों की गर्जना उन लोगों के लिए भी होगी जिन्होंने देश में डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को नजरअंदाज किया।
साथियों उत्तर प्रदेश की उपजाऊ भूमि यहां के लोगों का परिश्रम यहां के लोगों का कौशल अभूतपूर्व है यहां के लोगों से जो मेरा रिश्ता नाता बना है मैं उसको बोल रहा हूं जो देखा है उसे बोल रहा हूं।
यहां के इतने बड़े क्षेत्र को गंगा जी और अन्य नदियों का आशीर्वाद मिला हुआ है लेकिन यहां सात आठ साल पहले की स्थिति को देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं इसलिए 2014 में जब आप सब ने उत्तर प्रदेश से मुझे सेवा का महान भारत भूमि का अवसर दिया तो मैंने यूपी के विकास को यहां के एमपी के नाते प्रधान सेवक के नाते मेरा कर्तव्य बनता था मैंने उसकी बारीकियों में जाना शुरु किया। बहुत सारे प्रयास इसके लिए शुरू करवाएं गरीबों के घर में शौचालय हो महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े सबके घर में बिजली हो ऐसे कितने ही काम थे जो यहां किए जाने जरूरी थे लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है किताब यूपी में जो सरकार थी उसने मेरा साथ नहीं दिया इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े रहने से भी उनको डर रहता था। मेहंदी के रूप में आता था तो हवाई अड्डे पर स्वागत करके गायब हो जाते थे उनको इतनी शर्म आती थी इतनी शर्म आती थी कि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ होता ही नहीं था। योगी जी के आने की से पहले वाली सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जिस तरह उन सरकारों ने विकास में भेदभाव किया जिस तरह वह अपने परिवार का ही हिस्सा था ऐसा करने वालों को हमेशा हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे यूपी के लोग।
और 2017 में आपने यह करके दिखाया है आपने प्रचंड बहुमत देकर योगी जी को और मोदी जी को दोनों को साथ मिलकर के अपनी सेवा का आपने मौका दिया आज यूपी में हो रहे विकास कार्यों को देख कर मैं कर सकता हूं इस क्षेत्र का यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है और तेज गति से आगे बदलने वाला भी है कौन भूल सकता है कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी याद है ना कितनी बिजली कटौती होती थी कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या स्थिति थी यूपी में तो हालत ऐसे बना दिए गए थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी रानी होती थी।
अब राज निवास करने वाली जेल में हैं और गांव गांव में राह नहीं सड़क के बन रही हैं।
चाहे पूरब या पश्चिम सड़कों से जोड़ा गया है हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के सक्रिय भागीदारी से यूपी के विकास का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।
आज यूपी में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं एम्स बन रहे हैं संस्थान बन रहे हैं कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण हुआ आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आपको सपने का सौभाग्य मिला।
भाइयों बहनों इस एक्सप्रेस वे का लाभ गरीब को होगा और अमीर को भी इसका लाभ श्रमिक को भी होगा और उद्यमी को भी होगा। वंचित पिछड़े किसान युवा प्लंबर सभी को इसका फायदा होगा निर्माण के दौरान भी इसने हजारों साथियों को रोजगार दिया और शुरू होने के बाद अब यह लाखों रोजगार का सृजन करेगा।
साथियों यह भी एक सच्चाई थी कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश में पहले एक शहर दूसरे शहर से काफी हद तक कटा हुआ था अलग-अलग हिस्सों में लोग जाते तो थे काम है रिश्तेदारी है लेकिन एक दूसरे शहरों में अच्छी कनेक्टिविटी ना होने से परेशान रहते थे पूरब के लोगों के लिए लखनऊ पहुंचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका परिवार था उनका घर था लेकिन आज जितना पश्चिम का सम्मान है उतना ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आज यूपी की खाई को पाट रहा है यूपी को आपस में जोड़ रहा है इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी लाभ होगा दिल्ली से बिहार आना जाना भी और आसान हो जाएगा।
मैं आपका ध्यान एक और बात की ओर दिलाना चाहता हूं 3 से 40 किलोमीटर का यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या अंबेडकर नगर मऊ आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा इसकी विशेषता यह है की एक्सप्रेस वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है जहां बहुत बड़ी संभावना है इस पर आज यूप सरकार योगी जी के नेतृत्व में 22000 करोड रुपए से भी ज्यादा भले ही खर्च किए गए हो लेकिन करोड़ों लोगों को यहां आने का माध्यम बनेगा।
मुझे अंदाजा नहीं है कि मीडिया के लिए साथी यहां हैं उनका ध्यान ईश्वर गया है कि नहीं कि आज यूपी में चेन्नई एक्सप्रेस वे पर काम हो रहा है वह किस तरह विभिन्न शहरों को जोड़ने वाले हैं करीब 300 किलोमीटर का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इन शहरों को जोड़ेगा चित्रकूट बांदा हमीरपुर महोबा जालौन औरैया। 90 किलोमीटर का गोरखपुर संत कबीर नगर को जोड़ेगा करीब 600 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेसवे किन शहरों को जोड़ेगा मेरठ हापुड़ बुलंदशहर अमरोहा संभाल बदायूं शाहजहांपुर हरदोई रायबरेली प्रतापगढ़ और प्रयागराज।
मुझे बताएं इनमें से कितने शहर बड़े मेट्रो सिटी मत माने जाते हैं यूपी के लोग इन सवालों का जवाब जानते भी हैं और यूपी के लोग और इस बात को समझते भी हैं इस तरह का काम यूपी में आजादी के बाद पहली बार हो रहा है पहली बार उत्तर प्रदेश के आकांक्षाओं के प्रति इन शहरों मे
आधुनिक कनेक्टिविटी को कितनी प्राथमिकता दी गई है भाइयों और बहनों आप भी जानते हैं की कि जहां अच्छी सड़क पहुंचती है अच्छे हाईवे पहुंचकर हैं वहां विकास की गति बढ़ जाती है रोजगार निर्माण और तेजी से होता है।
साथियों उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी जरूरी है यूपी के कोने कोने को जोड़ा जाना जरूरी है मुझे खुशी है कि आज योगी जी की सरकार बिना भेदभाव कोई परिवारवाद नहीं कोई जातिवाद नहीं कोई क्षेत्रवाद नहीं सबका साथ सबका विकास इस मंत्र को लेकर के आगे बढ़ रही है जैसे-जैसे यूपी में एक्सप्रेस वे तैयार होते जा रहे हैं वैसे वैसे यहां इंडस्ट्रियल कोरीगोर का काम भी यहां शुरू होता जा रहा है। राम नए उद्योग लगनी शुरू हो जाएंगे इसके लिए जगह को चिन्हित भी किया जा चुका है आने वाले दिनों में इन एक्सप्रेस वे के किनारे शहर बसे हैं उन शहरों में फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उत्पाद भंडारा जैसे तमाम उद्योग तेजी से बढ़ने वाले हैं फल सब्जी अनाज पशुपालन और खेती से जुड़े दूसरे उत्पाद या फिर फार्मा इलेक्ट्रिकल टेक्सटाइल हैंडलूम फर्नीचर पेट्रोकेमिकल से जुड़े उद्योग इन सभी को यूपी में बनने वाले नए एक्सप्रेस वे नई ऊर्जा देने वाले हैं नए रोजगार के केंद्र बनने वाले हैं साथियों इन उद्योगों के लिए जरूरी मैप और तैयार करने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है इन शहरों में आईटीआई दूसरे एजुकेशन और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मेडिकल इंस्टिट्यूट ऐसे संस्थान भी स्थापित किए जाएंगे यानी खेत हो या उद्योग यूपी के गांव के लिए रोज रोजगार के लिए अनेक विकल्प देने वाले हैं।
यूपी में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर भी यहां रोजगार के लिए नए अवसर लाने वाला है यूपी में हो रहे प्रशिक्षण की है काम आने वाले समय में यहां की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देंगे भाइयों और बहनों एक व्यक्ति घर भी बनाता है और पहले राष्ट्र की चिंता करता है मिट्टी की जांच करता है दूसरे पहलुओं पर विचार करता है लेकिन यूपी में हमने लंबा दौर ऐसी सरकारों का देखा है जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगिकरण के बड़े-बड़े बयान दिए सपने दिखाए परिणाम यह हुआ सभी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए।
इन परिस्थितियों में यह दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली चाहे लखनऊ भैया दिल्ली दोनों स्थानों पर परिवार वादियों का ही दबदबा रहा सालों साल तक परिवार वादियों की यही लोगआकांक्षाओं को सपनों को बर्बाद करती रही।
सुल्तानपुर के सपूत श्रीपत मिश्रा के साथ भी तो यही हुआ था उनका जमीनी अनुभव होने के बावजूद परिवार के सत्ता धारियों ने उन को अपमानित किया इसलिए यूपी के लोग ऐसे लोगों को नहीं भुला सकते आज यूपी में डबल इंजन की सरकार यूपी के सामान्य जन को अपना परिवार मानकर काम कर रही है यहां जो कार्य खाने लगे हैं जो मिले हैं उनको बेहतर तरीके से चलाने के साथ-साथ नए निवेश नए कारखानों के लिए माहौल बनाया जा रहा है हम यह भी है यूपी में आज सिर्फ 5 साल की योजना नहीं बन रही बल्कि इस दशक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैभवशाली उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है पूर्वी और पश्चिमी वेरीगेटेड ओर से पूर्वी समुद्र तल से पश्चिमी समुद्री तब तक यही सूत्र माल गाड़ियों के लिए बने विशेष रास्तों से यूपी के किसानों की उपज और फैक्ट्रियों में बना सामान दुनिया के बाजारों तक पहुंची इसका लाभ भी हमारे किसानों हमारे व्यापारी हमारो कारीगरी ऐसे छोटे-मोटे साथियों को होने वाला है।
मैं यूपी के लोगों की कोरोना वैक्सीन नेशन के लिए बेहतरीन काम करने पर प्रशंसा करना चाहता हूं यूपी में 14 करोड़ कोरोनावायरस आकर अपने राज्य को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अग्रणी भूमिका में यूपी में खड़ा किया दुनिया के अनेक देशों की तो इतनी आबादी तक नहीं है साथियों यह यूपी के लोगों के लिए स्वास्थ्य के लिए भी सराहना करूंगा कि उसने भारत में बनी वैक्सिंग के खिलाफ किसी भी राजनीतिक प्रचार के लिए टिकने नहीं दिया।
यहां के लोगों ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की साजिश को परास्त कर दिया यूपी की जनता इन्हें इसी तरह आगे भी परास्त करती रहेगी भाइयों एवं बहनों यूपी के चौतरफा विकास के लिए हमारी सरकार दिन दिन रात मेहनत कर रही है कनेक्टिविटी के साथ ही यूपी में बुनियादी सुविधाओं को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है इसका सबसे अधिक लाभ हमारी बहनों को हुआ है नारी शक्ति को हुआ है गरीब बहनों को उनका अपना पक्का घर मिल रहा है उनके नाम से मिल रहा है उनको पहचान के साथ-साथ गर्मी बरसात सर्दी ऐसे अनेक परेशानियों से भी मुक्ति मिल रही है बिजली और गैस कनेक्शन के अभाव में भी सबसे अधिक परेशानी माताओं बहनों को होती थी सौभाग्य और उज्जवला से मिली मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन से यह परेशानी भी दूर हो गई।
टॉयलेट के अभाव में घर और स्कूल दोनों जगह सबसे अधिक परेशानी बहन बेटियों को होती है अभिजीत घर से घर भी सुख है और स्कूलवा बाहर भी सुपर पीने की पानी की परेशानी में तो न जाने माताओं बहनों को कितनी पीढ़ियां गुजर गई आज हर घर तक पाइप से पानी पहुंच रहा है 2 साल में यूपी सरकार ने करीब करीब 3000000 ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया है। इस बार लाखों बहनों को अपने घर से ही शुद्ध पेयजल देने के लिए डबल इंजन सरकार प्रयास कर रही है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सबसे अधिक परेशानी माताओं बहनों को भी होती थी बच्चों को लेकर भी सबसे अधिक इलाज की समस्या उन्हें उठाना पड़ता था नए अस्पताल में मेडिकल कॉलेजों जैसी सुविधाओं से हमारी बहन बेटियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
साथियों डबल इंजन की सरकार के पैसे डबल आप जब मिलते हैं तो दूसरे लोग परेशान होंगे वह क्या-क्या बोले जा रहे हैं उनका विचलित होना स्वाभाविक है। जो अपने समय में असफल रहे हो योगी जी की सफलता भी नहीं देख पा रहे हैं भाइयों बहनों इनके सेवा भाव और राष्ट्र निर्माण में लगे रहना यही हमारा कर्म भूमि है यही हमारी तपस्या है हम इस कर्म गंगा को लेकर सुजलाम सुफलाम करते रहेंगे मुझे विश्वास है आप का त्याग आपका आशीर्वाद हम सब को ऐसे ही मिलता रहेगा एक बार फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आप सबको बहुत-बहुत बधाई मेरे साथ बोलिए पूरी ताकत से बोलिए भारत माता की जय भारत माता की जय भारत माता की जय बहुत-बहुत धन्यवाद
खत्म हुआ पीएम मोदी का संबोधन आपके लिए पीएम मोदी का यह संबोधन जनसभा स्थल पर मौजूद हमारे यूपी के प्रभारी संपादक आनंद तिवारी और सुल्तानपुर के ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप ने जस का तस भेजा लाइव भेजा जिसे हम आपको यहां दे रहे हैं।
नोट : प्रधानमंत्री के भाषण का यह सीधा प्रसारण है इसमें संपादन कार्य नहीं हुआ है कृपया छोटी-मोटी गलतियों को अनदेखा करें।
कूरेभार के अरवल कीरी में एयर स्ट्रिप पर वायु सेना का एयर शो शुरू
सबसे पहले मिराज ने यहां लैंड किया और फ्यल भरवाया अब मिराज 2000 लैंड कर रहा है।
मिराज के बाद एएन 32 ने लैंड किया
आपात स्थिति में विमान उतरने पर किस प्रकार सैनिक उसमें से उतरते हैं और किस प्रकार गरुड़ कमांडो मोर्चा लेकर आगे बढ़ते हैं उसका प्रदर्शन यहां किया गया।
सुल्तानपुर की धरती से पड़ोसी देश के लिए अद्भुत तस्वीरें
यह चाइना के लिए संकेत है कि कभी भी भूल कर भारत की ओर आंख मत उठाना
भारतीय वायुसेना ने पीएम और देश के सामने किया अपनी शक्ति और सूझबूझ का प्रदर्शन
पांच जहाजों ने हवा में दिखाई कला बारियां ऐसी अद्भुत तस्वीर कभी कभी देखने को मिलती है।
मुश्किल हालातों में आपात स्थिति में वायुसेना का विमान किस प्रकार लैंड करता है और विषम परिस्थितियों में भी किस प्रकार ईंधन भरकर उड़ान भर देता है इसका यहां प्रदर्शन किया गया।
भव्य एयर शो के बाद 3:44 पर इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ और उसी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित हो गया और इसी के साथ उत्तर प्रदेश की प्रगति का एक्सप्रेस वे भी शुरू हो गया है।
एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन शामिल रहे। फ्रांस से खरीदे गए राफेल फाइटर प्लेन पहली बार भारत की किसी सड़क पर उतरेंगे। इस एयर स्ट्रिप के बनने के बाद एक्सप्रेस वे पर 3-3 एयर स्ट्रिप वाला UP देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्युलिस जैसे जहाज सफलतापूर्वक उतार चुकी है।
यह अलग बात है कि इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को पूर्व सरकार और मौजूदा सरकार के लिए सियासत का एक्सप्रेस वे भी कहा जाता है अब देखना यह है कि यह एक्सप्रेसवे किसको लखनऊ की सत्ता की गद्दी तक ले जाता है और किसे सत्ता की राजनीति से विपरीत दिशा में ले जाता है।
कूरेभार सुल्तानपुर से भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए प्रभारी संपादक आनंद तिवारी के साथ सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
खबर वीडियो में कुछ देर में...