अहमदनगर जिला अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग, 10 मरीजों की दर्दनाक मौत
आज शनिवार सुबह 10:30 से 11:00 के बीच लगी भीषण आग


आकाश श्रीवास्तव
नई दिल्ली/ अहमदनगर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए ब्यूरो चीफ महेश देशपांडे की रिपोर्ट :
महाराष्ट्र के अहमदनगर जनपद के जिला हॉस्पिटल में आज सुबह करीब 10:30 से 11:00 के बीच अचानक भीषण आग लग गई जिसकी वजह से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 10 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसकी पुष्टि अस्पताल प्रबंधन और जिलाधिकारी की ओर से कर दी गई है। 

जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें छह पुरुष और 4 महिलाओं का समावेश है। यह सभी मरीज यहां आईसीयू में विभिन्न बीमारियों के चलते भर्ती कराए गए थे और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे कि अचानक यहां अग्नि तांडव हुआ और देखते ही देखते यह सभी 10 मरीज आग की भेंट चढ़ गए। इनमें से अधिकांश मरीज बुजुर्ग नागरिक थे।

मृत मरीजों में जिनकी पहचान हो पाई है उनमें रामकिसन विठ्ठल हरपुडे (उम्र ७०), सीताराम दगडू जाधव ( ८३), सत्यभामा शिवाजी घोडचौरे ( ६५), कडूबाल गंगाधर खाटीक ( ६५), शिवाजी सदाशिव पवार ( ८२) , दीपक विश्वनाथ जेडगुले ( ५७), कोंडाबाई मधुकर कदम ( ७७), आसराबाई नांगरे ( ५८ ), छबाबी अहमद सय्यद ( ६५)
व एक अज्ञात का समावेश है। 

अस्पताल में आग कैसे लगी इस बारे में अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है किंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। 

भैया दूज और यम द्वितीया के पावन पर्व पर इस भीषण हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद अहमदनगर के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र भोसले पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल सहित सभी प्रमुख उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। इस दौरान आग बुझाने के लिए महानगर पालिका व जिला प्रशासन के फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अभी कुछ देर पहले आग पर काबू पाया गया है। 

इस दौरान जिला सरकारी अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घटनास्थल पर जिला पुलिस अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल, तोपखाना पुलिस थाने की पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति गडकरी कोतवाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संपत शिंदे और भिंगार कॅम्प पुलिस थाने के पोलिस निरीक्षक जमे हुए हैं। 

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी भीषण आग में 10 लोगों की दुखद मौत हो जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार ने अलग-अलग बयान जारी कर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 

Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image