धान की फसल का उत्पादन जानने के लिये कराई क्राप कटिंग:-DM अमेठी

अमेठी। भगीरथ प्रयास। आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम बिशुनदासपुर में जनपद में धान की फसल के उत्पादन जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान श्रीरामू पुत्र जियालाल के खेत पर पहुंचकर अपने सामने ही 43.03 स्क्वायर मीटर धान की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा धान पिटवाकर उसका तौल भी कराया गया, जोकि 15.500 किग्रा निकला। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान किसानो से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। सरकारी धान क्रय केन्द्र पर किसान धान बेच सकते हैं ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। इस दौरान किसानो से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीक के गौशाला पर पराली को ले जाएं और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े ताकि अन्न उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके। इस अवसर पर तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती, भूमि संरक्षण अधिकारी हरिओम मिश्रा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी भूलेख भूपेंद्र प्रताप सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी, सहित राजस्व विभाग की टीम व किसान मौजूद रहे।


अमेठी से ब्यूरो चीफ दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image