ग्राम प्रधान केवटली असंवैधानिक कार्यों के लिए बनाते हैं दबाव -लेखपाल तिवारी


बल्दीराय/सुल्तानपुर: विकास खंड धनपतगंज की केवटली ग्राम सभा इन दिनों सुर्खियों में है। यहां नियुक्त लेखपाल रामजीत तिवारी ने आरोप लगाया है कि गांव प्रधान राजेशचंद्र यादव उनसे असंवैधानिक और विधि विरूद्ध कार्य करवाना चाहते हैं। यह कार्य करने से जब उन्हांेने मना किया तो प्रधान जी ने वरिष्ठ अधिकारियों से उनके खिलाफ झूठी शिकायत करनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं उनके उपर अनर्गल आरोप भी प्रधान की ओर से लगाए जा रहे हैं जो कि पूरी तरह से असत्य व बेबुनियाद है। 
 लेखपाल रामजीत तिवारी ने कहा कि, कौन गलत है और कौन सही है इसे केवटली गांव सभा की जनता बखूबी जानती है। प्रधान जी उल्टा सीधा करवाना चाहते हैं लेकिन हम सरकारी कर्मचारी हैं आंख मूंदकर प्रधान के इशारे पर कार्य कर अपनी नौकरी दांव पर नहीं लगा सकते हैं। लेखपाल तिवारी कहते हैं कि हम वही कार्य करेंगे जो उचित होगा और कानूनन वैध होगा। हम प्रधान के कहने पर कानून का उल्लंघन कर कोई काम नहीं करते हैं इसीलिए प्रधान जी हमसे खार खाते हैं। जहां तक बात मेरे तबादले की है तो मेरा जहां भी तबादला होगा मैं वहां जिस दिन वरिष्ठों का आदेश मिलेगा ज्वाइन कर लूंगा किंतु केवटली गांव प्रधान को मुझे बदनाम करने का कोई हक नहीं है। ऐसा कर वे मेरे मनोबल को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। 
 बहरहाल इस संबंध में ग्राम प्रधान केवटली से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image