दबंगों ने ही निषाद युवक की कर दी हत्या : डॉ राजपाल कश्यप
बीएम यादव के साथ प्रदेश से सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मिठनेपुर गांव

सरकार से किया पचास लाख रूपए मुआवजे की मांग

 प्रदेश सरकार कराए दुबारा पोस्टमार्टम
आकाश श्रीवास्तव
सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में हुई निषाद युवक की हत्या के मामले में सपा का प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद और पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप के नेतृत्व में स्थानीय सपा नेता बीएम यादव के साथ पहुंचा। इस शिष्टमंडल ने निषाद युवक की हत्या के पहलुओं की गहराई से तहकीकात की। गांव के जागरूक लोगों और पीड़ित परिजनों ने जो जांच टीम के सामने बयां किया,वह चौंकाने वाला रहा। जांच टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

परिजनों को बीएम यादव ने दिया था एक लाख की मदद

 गौरतलब है कि अभी हाल में इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में निषाद परिवार के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर बड़ा बवाल हुआ था। सपा के वरिष्ठ नेता बीएम यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए का चेक देकर आर्थिक सहायता की थी। बीएम यादव की पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को नौ सदस्य जांच कमेटी मिठनेपुर गांव भेजा था।

हर बिंदु पर सपा नेताओं ने किया जांच

 गांव में पहुंची जांच टीम ने हत्या के हर बिंदु पर सिलसिलेवार परिजनों और ग्रामीणों से बात की। हर किसी ने पुन्नवासी की हुई मौत को हत्या का करार दिया। जांच टीम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के नेतागण करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निषाद युवक की हुई हत्या के मामले में गंभीर हैं। पूरे प्रकरण से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी।

बीएम यादव के साथ अन्य नेता भी रहे मौजूद

 इस मौके पर जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष सलाहुद्दीन, पूर्व विधायक सफदर रजा,पूर्व सांसद ताहिर खां, इसौली विधायक अबरार अहमद, वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

राजपाल कश्यप ने कहा प्रदेश में जंगलराज

इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव पहुंची सपा की जांच कमेटी के सदस्य एवं पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि पुनवासी निषाद की हत्या सामंतवादियों ने ही की है। भाजपा सरकार में निषाद परिवार के लोगों की हत्या की जा रही है और सरकार चुप बैठी है। डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि सूबे में जंगलराज कायम है। लूट, हत्या, डकैती, छिनौती बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। जांच के दौरान पता चला कि इसी गांव के दो और निषाद युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है। लेकिन निषाद परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि पीड़ित परिवार को जब तक समाजवादी पार्टी के नेता गण न्याय नहीं दिला ले जाते कब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

सपा की जांच में प्रशासन कटघरे में !

मिठनेपुर पहुंची सपा की जांच कमेटी के सदस्यों ने सूबे की सरकार समेत प्रशासन को घेरने और कटघरे में खड़ा करने का काम किया है। प्रशासन द्वारा कराई गई पीएम रिपोर्ट पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने आरोप लगाया है कि शव विच्छेदन में गोलमोल किया गया है। युवक की हत्या हुई है, उसके दांत टूटे हैं, एक आंख फोड़ दी गई है, बावजूद इसके पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत का कारण बताया जा रहा है। जबकि सच्चाई इससे एकदम इतर है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निषाद युवक की दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग करता हूं। पोस्टमार्टम के लिए एक कमेटी बनाई जाए, साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाए।

शिष्टमंडल ने शासन प्रशासन के सामने रखी तीन मांगें!

मिठनेपुर गांव में पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल ने सूबे की सरकार से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तीन मांगें प्रमुखता से रखी है। सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनरायन बिन्द औरएमएलसी राजपाल कश्यप ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा दे। भाजपा सरकार निषाद युवक की दुबारा पोस्टमार्टम कराए। पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है, उसे सरकारी आवास मुहैया कराए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।


सपा शिष्टमंडल को देखकर परिवार को जगी न्याय की आस

सपा का प्रतिनिधिमंडल जब मिठनेपुर गांव पहुंचा तो पीड़ित के माता-पिता समेत गांव की महिला के चेहरे पर न्याय की आस जगी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और गांव के उपस्थित लोगों के साथ-साथ पीड़ित माता-पिता से जब संवाद शुरू हुआ तो बड़ा ही भावुक क्षण दिखा। जांच कमेटी के सामने पीड़ित माता-पिता ने अपने बेटे हत्या की कहानी को रो-रो कर बयां करना शुरू किया तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। एक मां और एक पिता की जांच कमेटी के सामने लाचारी दिखी। प्रतिनिधिमंडल और पीड़ित परिजन के बीच जो संवाद हुआ गमगीन रहा।सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि जब तक पीड़ित परिजन को न्याय नहीं दिला ले जाऊंगा यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है।
उल्लेखनीय है कि यह सब कुछ संभव हो पा रहा है सपा के स्थानीय कद्दावर नेता और इसौली से टिकट के दावेदार बीएम यादव की वजह से। बीएम यादव लगातार इस मामले की पैरवी कर रहे हैं। 

Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image