मिठनेपुर पुन्नवासी हत्याकांड मामला
सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क: जनपद सुल्तानपुर के कुडवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठनेपुर गांव के स्व. पुन्नवासी निषाद परिवार से सोमवार 25 अक्टूबर को इसौली के सपा नेता बीएम यादव के साथ समाजवादी पार्टी का एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल मुलाकात करेगा। इस शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद, और पिछडा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप आदि वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
यह शिष्टमंडल उन परिस्थितियों को जानने की कोशिश करेगा जिनके तहत पुन्नवासी निषाद की हत्या की गई। शिष्टमंडल यह भी जानने की कोशिश करेगा कि पुलिस प्रशासन ने अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है साथ ही शासन-प्रशासन की ओर से पीडित परिवार को क्या मदद की जा रही है। स्मरण रहे बीते दिनों पुन्नवासी निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी।
आपको ज्ञात होगा कि, इस हत्याकांड की जानकारी जब समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बीएम यादव को मिली थी तो उन्होंने मिठनेपुर गांव पहुंचकर न केवल पीडित परिवार से मुलाकात की थी वरन् बीएम यादव ने पीडित परिवार को अपनी ओर से एक लाख रूपए का चेक भी प्रदान किया था और आश्वासन भी दिया था कि वे अपनी पार्टी को इस घटना का ब्यौरा देंगे और कोशिश यह करेंगे कि पार्टी इस मामले में हर संभव मदद करे।
इसके बाद बीएम यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संज्ञान में इसौली विधानसभा क्षेत्र का यह मामला लाया था जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीएम यादव के साथ मिठनेपुर गांव जाने के लिए प्रदेशस्तरीय एक समिति गठित कर दी थी। इसमें उत्तर प्रदेश के महासचिव राजनारायण बिंद, पिछडा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, इसौली विधायक अबरार अहमद, पूर्व विधायक सफदर रजा खान, इसौली के कद्दावर सपा नेता बीएम यादव, सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र मौर्य, जिला महासचिव सलाहउद्दीन अहमद और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव शामिल हैं।
यह सभी नेता सोमवार 25 अक्टूबर को मिठनेपुर गांव जाएंगे और पीडित पुन्नवासी निषाद के परिवार से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी लेंगे और उसकी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे। इस पूरे मामले की खास बात यह है कि यह सबकुछ संभव हुआ है तो इसौली के सपा नेता बीएम यादव के प्रयासों के चलते। बीएम यादव ने इस मामले की व्यक्तिगत पैरवी की और इसे अब प्रदेश स्तरीय मामला बना दिया है।
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज भी सुल्तानपुर में हैं। वे यहां शहर में जनसंवाद और सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे । यह कार्यक्रम शालीमार मैरिज लान में आयोजित किया गया है। संभव है श्री सरोज भी मिठनेपुर गांव जाएं। इसी प्रकार मंगलवार 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष अबू आसिम आजमी भी सुल्तानपुर में हैं। वे यहां गभडिया स्थित मैरेज हाल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।