कहा-मताधिकार की लूट से बचने मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम
आकाश श्रीवास्तव
लखनऊ/ सुल्तानपुर, 21 अक्टूबर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : इसौली विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी नेता व क्षेत्र के भावी सपा उम्मीदवार बीएम यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनता से लोकतंत्र के लुटेरों से सावधान रहने की अपील की है। बीएम यादव ने कहा है कि ऐसे लुटेरों से बचने का एक मात्र उपाय यह है कि आप अपने क्षेत्र के बीएलओ अथवा निर्वाचन आयोग की बेबसाइट पर जाकर यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो जान जाइए कि आपके उपर भी लोकतंत्र के लुटेरों ने हमला कर दिया है। वे आपके मताधिकार को छीनना चाहते हैं।
सपा नेता बीएम यादव ने इस संबंध में जो अपील और चेतावनी पत्र जारी किया है उसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं और समाजवादी विचारधारा वाले मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि, अपने -अपने बूथ पर अपने -अपने गांव, गली ,मोहल्ला ,कस्बों आदि में घूम- घूम कर देख लें कि यदि कोई नया वोटर बढ़ाना है या किसी मृत व्यक्ति का नाम कटवाना है या किसी नवयुवक-नवयुवती अथवा परिवार की नई-नई आई बहू आदि का नाम जुड़वाना है या किसी बुजुर्ग जो 80 वर्ष के ऊपर हैं एवं विकलांग हैं उनको जोड़ने का फार्म भरवाना है तो अपने-अपने बीएलओ से मिलकर या निर्वाचन आयोग की साइट पर जाकर अपडेट करने की कृपा करें।
सपा नेता बीएम यादव आगे कहते हैं कि लोकतंत्र के डाकू व लुटेरे हमारे आपके बीच में टहल रहे हैं । यह अब तक 15 लाख से अधिक वोट कटवा चुके हैं और 20 लाख से अधिक वोट जुड़वा चुके हैं। बीएम यादव आशंका व्यक्त करते हुए कहते हैं कि, प्रबल संभावना है कि जो वोट काटे गए हैं वह हमारे आपके बीच के वोट काटे गए हैं और जो वोट जोड़े गए हैं वह वोट भारतीय जनता पार्टी ने अपने वोट बढ़ाने के लिए जोडे हैं। इसलिए इन डकैतों व लुटेरों से सावधान होकर हमको आपको जागते रहना है और अपने वोट को बढ़ाने का काम करना है।
सपा नेता बीएम यादव ने सपा कार्यकर्ताओं और बूथ कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी साथी लोग मेहनत कर लें तो हमारे आपके वोट बढ़ जाएंगे और यह सपा सरकार बनाने में सहायक भी होंगे। उन्हाेंने कहा है कि हर बूथ पर बूथ वाइज प्रथम मतदाता सूची प्रकाशित करने का काम क्षेत्र में चल रहा है। आप इसका ध्यान रखें और जिस दिन आपके बूथ पर मतदाता सूची प्रकाशित हो उसे देखें और यह सुनिश्चित करें कि उसमें अपने सभी लोगों का वोट है या नहीं। जहां यह सूची प्रकाशित हो गई है ऐसे सपा कार्यकर्ता अपने इलाके के बीएलओ से संपर्क करें और मतदाता सूची देखकर आश्वस्त हो लें।