गौरतलब है कि जिस पीडित परिवार को बीएम यादव ने एक लाख रूपए का धनादेश,चेक सौंपा है उसके मुखिया की विगत दिवस संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना कुडवार थाना क्षेत्र के मिठनेपुर गांव की है जहां एक निषाद परिवार पर यह आफत विगत दिनों टूटी थी।
पीडित परिवार का कहना है कि यह साधारण मौत का मामला नहीं है बल्कि यह एक षडयंत्रपूर्वक किया गया हत्याकांड है। पुलिस प्रशासन ने उनकी रिपोर्ट तो लिख ली है किंतु जिस पर संदेह जताया गया है उसकी अभी तक गिरफ्तारी व अन्य कार्रवाई नहीं की गई है।
दौरान उक्त घटना के बाद अनेक नेताओं ने मिठनेपुर गांव का दौरा किया और पीडित निषाद परिवार को कोरा आश्वासन देकर चलते बने किंतु जब समाजवादी पार्टी के नेता अझुई के रैपुरवा निवासी बीएम यादव पीडित परिवार से मिलने पहुंचे तो उनसे पीडित परिवार का दर्द सहा नहीं गया और उन्हांेने अन्य नेताओं के लिए एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करते हुए एक लाख रूपए का चेक काटकर पीडित परिवार को पकडा दिया।
इतना ही नहीं बीएम यादव ने पीडित परिवार को समाजवादी पार्टी और शासन-प्रशासन से भी उचित मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।
इस अवसर पर बीएम यादव ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की और कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में यूपी जंगलराज में बदल गया है। यहां न तो गरीब सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पुलिस प्रशासन पर नियंत्रण ही नहीं है जिससे अपराधियों मंे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, परिणाम स्वरूप ऐसी घटनाएं घटित होती हैं।
बहरहाल बीएम यादव द्वारा पीडित परिवार को एक लाख रूपए की मदद दिए जाने की चर्चा इसौली विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जनपद सुल्तानपुर में है। पीडितों की हालचाल पूछने जाने वाले नेताआंे के पेशानी पर बीएम यादव की इस पहल से बल पड गए हैं। ध्यान रहे यह चुनावी वर्ष है। कुछ ही दिनों में यूपी विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में जनता को कोरा आश्वासन की घुट्टी पिलाने वाले नेताआंे के लिए बीएम यादव ने एक बडा उदाहरण पेश कर दिया है।
बताते चलें कि बीएम यादव 1994 से समाजवादी पार्टी से सक्रीय रूप से जुडे हुए हैं और इस बार वे इसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा से टिकट पाने के प्रबल दावेदार हैं।
फिलहाल तो वे टिकट की चिंता छोड पिछले अनेक वर्षों से मतदाताआंे की सेवा में लगे हुए हैं और समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
यह खबर वीडियो में देखने के लिए क्लिक करें यह लिंक