रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 से पीडीजी प्रशांत देशमुख डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप डायरेक्टर शितल शहा, एजी संदीप विलेकर, एजी सूर्यकांत चौधरी , डॉ.आबनावे के साथ कुछ अन्य गणमान्य भी इस समारोह के लिए प्रमुख तौर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने इस नए क्लब को भविष्य में बडे सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी.
इस वक्त रोटरी क्लब ऑफ पुणे मगरपट्टा सिटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा और डीजी पंकज शाह ने संजय हरपळे को रोटरी क्लब ऑफ फुरसुंगी के चार्टर प्रेसिडेंट और आरटीए किरण हाके को चार्टर सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया. डीजी पंकज शाह ने रोटरी वर्ष 21-22 के लिए क्लब संचालकों को नियुक्त कर उनका पिनिंग किया.
क्लब के सलाहकार रोटेरियन अनिल शितोळे ने इस क्लब की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी दिन इस क्लब में 11 नए सदस्यों को जोड़ा और सदस्य संख्या को 62 पर पहूंचाया. यह नया रोटरी क्लब भी सामाजिक कार्य और रोटरी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.