रोटरी क्लब ऑफ फुरसुंगी का उद्घाटन, सामाजिक कार्यों हेतु  क्लब की स्थापना
पुणे- 27 सप्टेंबर 2021- रोटरी क्लब ऑफ पुणे मगरपट्टा सिटी ने रोटरी क्लब ऑफ फुरसुंगी का गठन और स्थापना की है . रोटरी क्लब ऑफ फुरसुंगी की चार्टर सेरेमनी हालही में आयोजित की गई थी . इस अवसर पर  डिस्ट्रिक गवर्नर पंकज शाह प्रमुख अतिथि एवं संजय जगताप(एमएलए) सम्मानीय अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, वह खुद भी एक रोटेरियन है.  



रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 से पीडीजी प्रशांत देशमुख डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप डायरेक्टर शितल शहा, एजी संदीप विलेकर,  एजी सूर्यकांत चौधरी , डॉ.आबनावे के साथ कुछ अन्य गणमान्य भी इस समारोह के लिए प्रमुख तौर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने इस नए क्लब को भविष्य में बडे सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी. 



इस वक्त रोटरी क्लब ऑफ पुणे मगरपट्टा सिटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा और डीजी पंकज शाह ने संजय हरपळे को रोटरी क्लब ऑफ फुरसुंगी के चार्टर प्रेसिडेंट और आरटीए किरण हाके को चार्टर सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया. डीजी पंकज शाह ने रोटरी वर्ष 21-22 के लिए क्लब संचालकों को नियुक्त कर उनका पिनिंग किया.



 क्लब के सलाहकार रोटेरियन अनिल शितोळे ने इस क्लब की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी दिन इस क्लब में 11 नए सदस्यों को जोड़ा और सदस्य संख्या को 62 पर पहूंचाया.  यह नया रोटरी क्लब भी सामाजिक कार्य और रोटरी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए  प्रतिबद्ध है.
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image