रवी रामजी पांडे ने वाराणसी में बनाया नया रिकार्ड


मुक्का मारकर ढहा दी कांक्रीट की पक्की दीवार
 

पुणे/वाराणसी, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : विश्व प्रसिद्ध फौलादी फाइटर रवी रामजी पांडे ने अपने अब तक के सारे रिकार्डों को तोडते हुए 20 मिनट में पक्की कांक्रीट की दीवार पर मुक्केबाजी करते हुए दीवार को ढहा दिया और इसी के साथ उन्होंने अपने 3 किलो के हाथ का कमाल दिखाते हुए यह नया विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रवी रामजी पांडे ने यह रिकार्ड विगत 15 अगस्त 2021 को वारणसी में बनाया है। 
 बतादें कि पुणे के येरवडा इलाके में रहने वाले रवी रामजी पांडे 1990 के दशक से ही दीवाल पर फाइटिंग करते रहे हैं और समय-समय पर अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने वाल फाइटिंग में विश्व रिकार्ड स्थापित किए हैं। उन्हें लिमका बुक ऑफ रेकार्ड ने दीवाल पर फाइट करने के लिए फौलादी फाइटर के रूप में दर्ज किया है। इसी प्रकार लंबे समय तक दीवाल पर फाइटिंग करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड मंे भी दर्ज है। उन्हांेने पुणे में भी दीवाल पर फाइटिंग करने के अनेक कार्यक्रम किए हैं। इसके अलावा रवी रामजी पांडे की मांग अब देशभर में होने लगी है।
 इसी क्रम मंे विगत 15 अगस्त 2021 को आम आदमी पार्टी की ओर से उनका एक भव्य कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम वास्तव मंे मुक्का मारकर दीवाल तोड देने का था। इस कार्यक्रम में बडी संख्या मंे दर्शक जमा हुए थे। तय कार्यक्रम के अनुसार रवी रामजी पांडे ने जब अपने हथौडे जैसे 3 किलो के हाथ को पक्की दीवाल पर बरसाना शुरू किया तो न केवल वहां बडी संख्या में उपस्थित दर्शक आश्चर्यचकित और हक्के-बक्के रह गए बल्कि पक्की दीवाल भी इस तीन किलो के हाथ को सह नहीं पाई और चार मुक्के के बाद ही चर्र-मर्र करने लगी। कुछ ही देर तक दीवाल मुक्के को झेल पाई और एक क्षण वह भी आया जब रवी रामजी पांडे के फौलादी हाथों ने दीवाल को ढहा दिया। दर्शक श्री पांडे का यह करतब देखकर उल्लासपूर्वक रवी रामजी पांडे जिन्दाबाद...फौलादी फाइटर जिन्दाबाद आदि के नारे लगाने लगे।
 आपको बतादें कि इस कार्यक्रम मंे आयोजको ने तीन लाख रूपए कीमत की सोने की चेन और नकदी तथा प्रशस्ति पत्र देकर फौलादी फाइटर रवी रामजी पांडे को सम्मानित किया।
 हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए रवी रामजी पांडे ने बताया कि उनका अगला कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में निश्चित हुआ है जिसकी विस्तृत जानकारी वे मीडिया को जल्द ही उपलब्ध करवाएंगे। 

Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image