सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : जनपद सुल्तानपुर के कुडवार... ब्लॉक कुडवार के अंतर्गत आने वाला गांव मनियारपुर में दिनांक 8 अगस्त को एक नवविवाहिता की ट्रेन से कट कर जान चली गई, नवविवाहिता के घर वालों का ये आरोप है की दहेज के लिए नवविवाहिता के पति ने ही ट्रेन के आगे अपनी पत्नी को धक्का दिया जिसके वजह से उसकी जान गई.
पूरा मामला मनियारपुर गांव थाना कुडवार का है अभी जल्द ही नवविवाहिता की शादी ग्राम घोसियाना, जगदीशपुर में हुई थी घर वालों का कहना है की शादी से पहले कुछ भी दहेज नही मांगे और एक बार युवती अपने ससुराल भी गई यहां तक भी सब ठीक चल रहा था लेकिन जैसे ही वो दुबारा अपने ससुराल गई उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे घर वालों का आरोप है की युवती का पति अलाउद्दीन (मोनू) ने उसका हाथ भी बिलेड से काट दिया था और उसे बहुत ही प्रताड़ित करता था.
आरोप है कि, दिनांक 7 अगस्त 2021 को युवती अपने ससुराल से घर को आई लेकिन दूसरे दिन ही उसका पति उसे फिर से ससुराल ले गया और उसके जाने के बाद 1 घंटे बाद घर वालों को सूचना मिली की तुम्हारी बेटी ट्रेन के नीचे आकर खुदखुशी कर ली, लेकिन घर वालों का आरोप है की उसके पति ने ही उसे ट्रेन के आगे धक्का दिया है, परिजनों की मांग है की इसकी पूरी जांच हो और दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही हो।
सुल्तानपुर से उत्सव आजाद मिश्रा की रिपोर्ट
भगीरथ प्रयास न्यूज