सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी का सुल्तानपुर में जोरदार स्वागत
देर रात मेराज अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ असरोगा टोल प्लाजा पर अबू हाशिम आजमी का किया जोरदार स्वागत


इसौली के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद की सक्रियता से प्रभावित हुए अबू हाशिम आजमी

अबू हाशिम आजमी ने कहा कि इसौली में तेज हुई अटकलों पर जल्द लगेगा विराम


सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान विधायक अबू हाशिम एक दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रतापगढ़ सुल्तानपुर के रास्ते से वापस लखनऊ जा रहे थे। इसौली विधानसभा के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ असरोगा टोल प्लाजा पर पहुंच गए। 
रात 9:00 बजे से सपा नेता मेराज अहमद समेत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान विधायक अबू हाशिम के स्वागत के इंतजार में डटे रहे। देर रात तकरीबन 1:30 बजे के आसपास अबू हाशिम का काफिला जिले के असरोगा टोल प्लाजा पर पहुंचा। काफिले के पहुंचते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अबू हाशिम अखिलेश यादव मेराज अहमद जिंदाबाद के नारेबाजी करने लगे। 
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान विधायक अबू हाशिम को इसौली विधानसभा के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अफजाल अंसारी व यूजन सभा के ब्लॉक अध्यक्ष बल्दीराय रफीक अहमद ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जिले के चर्चित सीट इसौली विधानसभा से मेराज अहमद को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर आखिरकार कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम से मांग किया। 
देर रात तक डटे रहे सैकड़ों कि संख्या में सपाइयों की मांग को सुनते हुए महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम ने कहा कि आपकी मांग को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और बहुत जल्द जिले के इसौली चर्चित सीट की अटकलों को विराम दिया जाएगा। तो वहीं अबू हाशिम ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी उम्मीदों पर पानी नहीं फिरेगा। चर्चित सपा नेता मेराज अहमद के सैकड़ों समर्थकों ने पूर्व में किए गए पूर्व सांसद ताहिर खान व उनके समर्थकों द्वारा मेराज अहमद के ऊपर हमला व अभद्रता का मुद्दा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के सामने उठाया।अबू हाशिम ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा कि पार्टी की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ पार्टी हाईकमान सख्त कार्रवाई करेगा। इस मौके पर हाफिज सईद,इमरान खान,रफीक अहमद,जैद खान,अमन खान,अनस खान फिरोज अहमद,बब्लू, अहमद,अब्बास रजा, भोलू,पप्पू,अबरार अहमद,एजाज अहमद, सुल्तान सलाहुद्दीन, महमूद खान,सलमान खान आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image