वाणी कालेज का कोविड जैसे महामारी में भी आया अत्यंत घिनौना स्वरूप 16 विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखा कर कराया फेल
लखनऊ ,भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क  : 
     यू0पी0 बोर्ड ने कोरोना जैसे बीभत्स बीमारी के मद्देनजर जहाँ बोर्ड की परीक्षा रद्द करके सभी छात्रों को उत्तीर्ण करने की पूर्व में ही घोषणा कर दी थी। किन्तु वाणी कालेज की अध्यक्षा/प्रबन्धक श्रीमती पूनम मोतीवाल ने मानवता को शर्मशार करते हुए एडवांस फीस न जमा करने के कारण 16 छात्रों को अनुपस्थिति दिखाकर, अनुत्तीर्ण करके उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है। साथ ही शासन के निर्देषों का घोर उल्लंघन किया है।

  इससे पूर्व 08.अगस्त 2020 को बाकायदा स्टाम्प पेपर पर लिखित रूप से एडवांस फीस जमा करने के लिए अभिभावकों से हस्ताक्षर कराने का घृणित कार्य किया गया था।जब अभिभावकों ने एडवांस जमा करने से मना किया था तो उन्हें अपने बाउंसरों से बेइज्जत करके भगा दिया था।

        स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर न करने का इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ये किसी के भी सोच से परे है।

  यहाँ ये बताना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि इससे पूर्व भी शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाने, मान्यता के मानकों को पूरा न करने,विद्यालय परिसर में ही पशुपाल करने,आवासीय भवन का निर्माण होने, विद्यालय का कोई बॉउंड्री वाल न होने,आदि कई कारणों से जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण हेतु संस्तुति सचिव माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज को दिनाँक 06.01.21 को ही कर दिया है।

किन्तु कई संस्थाओं को स्वयं संचालित करने वाली श्रीमती पूनम मोतीवाल,जिसमें ह्यूमैनिटी फॉउंडेशन ऑफ इंडिया भी एक है, ने मानवता को शर्मसार करने वाला कार्य किया है।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image