इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर थानाध्यक्ष धनपतगंज श्री मनोज शर्मा, सीओ बल्दीराय श्री चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल हरौरा बाजार स्थित घटनास्थल पर पहुंच गया उसके बाद शुरू हुई जांच पड़ताल।
यह है पूरा मामला
इस संबंध में भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत करते हुए पीड़ित सचिन गुप्ता ने बताया कि बाजार में उनकी एक मोबाइल की दुकान है जहां वह मोबाइल रिपेयरिंग का भी काम करते हैं। रोज की तरह ही आज भी है दोपहर करीब 1:40 पर अपना काम कर रहे थे उसी समय उन्हें एहसास हुआ कि सड़क की ओर से उन्हें निशाना बना कर किसी ने फायरिंग किया।
सचिन गुप्ता ने बताया कि कुछ सेकंड में एक आवाज हुई और उनकी मेज पर लगे कांच का कवर का एक कोना टूट कर गिर गया। वह और दुकान में बैठे लोग अचानक हुई इस घटना से दहशत में आ गए और काउंटर के नीचे जमीन पर बैठ गए। उसके कुछ देर बाद जब वह व्यवस्थित हुए तो उन्होंने पुलिस के 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज कुमार शर्मा और सीईओ बल्दीराय श्री चौधरी घटनास्थल पर पहुंच गए।
देखते ही देखते हरौरा बाजार का वह इलाका जहां उनकी मोबाइल की शॉप है पुलिस छावनी में बदल गया। पुलिस ने उनकी दुकान की भलीभांति जांच पड़ताल की वह स्थान भी देखा जहां गोली लगने की बात कही जा रही थी।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में भगीरथ प्रयास की ओर से मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमने सीओ साहब की निगरानी में घटनास्थल का भली-भांति निरीक्षण किया और संभावित गोली भी तलाशने की कोशिश की परंतु वहां कहीं भी बुलेट अथवा उसके अवशेष नहीं प्राप्त हुए। पुलिस का यह अनुमान है कि सड़क पर आने जाने वाले वाहनों में से किसी के टायर में लगा हुआ कोई पत्थर उक्त दुकान के उक्त शीशे में जाकर लगा होगा जिससे वह शीशा चटक गया टूट गया और उससे जो आवाज हुई उसी को सचिन गुप्ता और वहां मौजूद लोगों ने फायरिंग की आवाज समझ लिया होगा । आसपास के लोगों ने भी किसी भी प्रकार की फायरिंग की आवाज नहीं सुनी । इससे भी यह साफ होता है कि गोली नहीं चली फिलहाल पुलिस को वहां गोली चलने के कोई अवशेष नहीं मिले।
पीड़ित और वहां मौजूद लोगों की बातें
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पीड़ित सचिन गुप्ता ने भगीरथ प्रयास की टीम को वह स्थान दिखाया जहां वह संभावित वस्तु लगी थी वह स्थान पूरी तरह काला हो गया था और शीशा टूट कर नीचे गिर गया था।
सचिन गुप्ता का कहना है कि कुछ गड़बड़ जरूर हुई है लेकिन उनका शीशा कैसे टूटा इस बारे में वह निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह पा रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि किसी ने उन्हें मारने की कोशिश की किंतु जब गोली के कोई अवशेष नहीं मिले तो वह यह दावा नहीं कर पा रहे हैं की गोली ही चली होगी । उनका कहना है कि पुलिस जांच के बाद तो अब यह रहस्यमई घटना ही लग रही है।
बहरहाल इस रहस्यमई घटना से सचिन गुप्ता और वहां आसपास के लोगों में दहशत है, क्या हुआ कैसे हुआ यह किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा है देखना यह है कि आने वाले दिनों में इसकी क्या क्रिया प्रतिक्रिया होती है।
भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए हरौरा बाजार से कैलाश तिवारी की रिपोर्ट।