धनपतगंज/सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : विगत 17 जून को बल्दीराय हरौरा नहर मार्ग पर ग्राम पूरे लोकई तिवारी के पुरवा के पुल से पतुर्जा गांव के पुल के बीच में दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास अरविंद प्रजापति नामक युवक से मारपीट कर जबरन छीनी गई बाइक के आरोपियों में से एक को, आज पब्लिक ने बघौना से दबोच लिया है और आरोपी को धनपतगंज पुलिस थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के हवाले कर दिया है. यह अलग बात है कि वारदात के तीसरे दिन आज 19 जून 2021 को धनपतगंज पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है.
यह है पूरा मामला!
हरौरा बाजार से बघौना बल्दीराय की ओर जाने वाले नहर मार्ग की पक्की सड़क पर बदमाश एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं.
विगत गुरुवार 17 जून 2021 को दोपहर करीब 3:00 बजे के आस-पास ग्राम पूरे लोकई तिवारी के पुरवा के पुल के पास से पतुर्जा गांव के पुल के बीच में तीन अज्ञात युवकों ने पूरे लोकई तिवारी के पुरवा के अरविंद प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति (उम्र करीब 25 साल) को मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 44 Ay 8943 जबरन छीन ली थी और हरौरा बाजार की ओर लेकर फरार हो गए थे.
अरविंद अकेले दवा लाने के लिए हरौरा बाजार जाने के लिए घर से निकले थे उसी समय रास्ते में उनके साथ जबरन लूट की यह घटना हुई. वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने अरविंद प्रजापति को सदाबहार के डंडे से मारा पीटा भी था . घटना के ठीक बाद तेज बारिश होने लगी जिसके चलते अरविंद को तुरंत मदद भी नहीं मिल सकी और इसका लाभ बदमाशों ने उठाया था .
राहगीरों के लिए असुरक्षित है यह स्थान
इसके पहले भी इसी स्थान पर दो तीन वारदातें हो चुकी हैं एक मामले में तो आरोपी को ठीक इसी प्रकार पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था किंतु उस समय थाना बल्दीराय की पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती कर दी थी और आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया था.अब उसी स्थान पर एक बार फिर दिनदहाड़े राहजनी की वारदात हुई है. अब यह इलाका थाना धनपतगंज के अंतर्गत आता है और इस बार भी पब्लिक ने खुद ही पीड़ित अरविंद प्रजापति की शिनाख्त पर बघौना से आज सुबह करीब आठ - 8:30 बजे के आसपास आरोपी को दबोच लिया है और धनपतगंज पुलिस के हवाले किया है.
 क्या कर रही है पुलिस
गुरुवार 17 जून 2021 को दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास वारदात हुई पुलिस को उसी शाम पीड़ित अरविंद प्रजापति और उनके परिजनों की ओर से प्रथम सूचना दी गई. उस समय पुलिस ने ना तो एफ आई आर दर्ज किया और ना ही आरोपी को ढूंढने की कोई कोशिश की. वारदात के कुछ देर बाद भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क पर यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई और पुलिस एसपी से लेकर उच्चाधिकारियों तक के संज्ञान में यह वारदात आ गई.
भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए एसओजी टीम ने धनपतगंज पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए. बावजूद इसके दूसरे दिन भी धनपतगंज पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं किया और जब आज पीड़ित की शिनाख्त पर पब्लिक ने बाइक डकैती में शामिल एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो पुलिस ने इस मामले को भारतीय दंड विधान की धारा 379 के तहत दर्ज किया. अब समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध आरोपी धनपतगंज पुलिस की हिरासत में है.
पीड़ित अरविंद प्रजापति का बयान
बाइक डकैती के शिकार हुए अरविंद प्रजापति कहते हैं कि 17 जून की शाम को जब वे धनपतगंज पुलिस थाने एफ आई आर दर्ज कराने गए थे उस समय उनका एफ आई आर दर्ज करने से पुलिस ने इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह यह बता रहे थे कि आरोपियों ने मारपीट कर जबरन उनसे मोटरसाइकिल छीनी है. पुलिस ने कहा जिस प्रकार हम बता रहे हैं उस प्रकार की तहरीर लिखो तब तुम्हारा एफ आई आर दर्ज होगा.
अरविंद के अनुसार पुलिस ने उनसे कहा तुम अपनी तहरीर में लिखो मैं बाइक खड़ी करके नहर किनारे पेशाब कर रहा था उतने में आरोपी आए और बाइक चुराकर लेकर फरार हो गए. पुलिस के दबाव में मैंने पुलिस ने जैसे कहा वैसी तहरीर दी और दिनदहाड़े सरेआम बाइक डकैती का यह मुकदमा मामूली चोरी के मुकदमे में बदल गया. हमने पुलिस की बात इसलिए मानी क्योंकि पुलिस ने कहा यदि हमारी बताई तहरीर लिखोगे तो हम तुम्हारी बाइक बरामद करवा कर तुम्हें सौंप देंगे. अब आरोपी भी पकड़कर हमने पुलिस को दे दिया है तब आज 19 जून 2021 को धनपतगंज पुलिस ने एफ आई आर उसी तहरीर के अनुसार दर्ज की है. दर्ज की गई f.i.r. में आरोपी के पकड़े जाने का कहीं कोई जिक्र नहीं है इसलिए आशंका है कि पुलिस कहीं आरोपी को छोड़ने न दे.
इस प्रकार पकड़ा गया एक आरोपी
पीड़ित अरविंद ने घटना के समय आरोपियों का चेहरा भली-भांति देखा था उनसे झटपट हुई थी वह आरोपी को पहचान सकते थे उन्हें संदेह था कि आरोपी इलाके का ही कोई व्यक्ति है इसलिए आसपास के बाजारों में पीड़ित पक्ष के लोग पिछले 2 दिनों से दिन-रात नजर गड़ाए हुए थे. वारदात में शामिल एक युवक आज सुबह बघौना में उन्हें दिखाई दिया.
अरविंद प्रजापति के बाइक डकैती मामले में शामिल एक आरोपी को अरविंद की शिनाख्त पर पब्लिक ने आज बघौना बाजार से सुबह दबोच लिया. आरोपी एक विशिष्ट समुदाय से ताल्लुक रखता है जिससे उक्त समुदाय के लोग वहां बड़ी संख्या में जमा हो गए और कुछ देर के लिए भारी तनाव की स्थिति बन गई. उसके बाद पीड़ित अरविंद और उनके परिजनों की ओर से इसकी सूचना थानाध्यक्ष धनपतगंज को फोन पर दी गई सूचना के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए संदिग्ध आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. मौजूदा समय में पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
आए दिन क्यों हो रही हैं यहां वारदातें
जहां यह वारदात हुई है वहां से धनपतगंज करीब 11 किलोमीटर दूर है और इस इलाके की पुलिस चौकी चंदौर भी करीब 7 किलोमीटर दूर है थाना बल्दीराय यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर है और देहली पुलिस चौकी भी करीब 5 किलोमीटर दूर है. इसी का लाभ आए दिन बदमाश यहां उठाते हैं.
अब देखना यह है कि धनपतगंज पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर पाती है और बाइक बरामद कर पाती है या फिर जिस प्रकार ऐसे ही एक अन्य मामले में बल्दीराय पुलिस ने यहां के ग्रामीणों को निराश किया था उसी प्रकार निराश कर देती है.