हरौरा-बघौना नहर मार्ग पर फिर सक्रिय हुए बदमाश, दिनदहाड़े युवक को मारपीट कर छीन ली बाइक
हरौरा बाजार/ सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : हरौरा बाजार से बघौना बल्दीराय की ओर जाने वाले नहर मार्ग की पक्की सड़क पर बदमाश एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं. 

आज 17 जून 2021 को दोपहर करीब 3:00 बजे के आस-पास ग्राम पूरे लोकई तिवारी के पुरवा के पुल के पास से पतुर्जा गांव के पुल के बीच में तीन अज्ञात युवकों ने पूरे लोकई तिवारी के पुरवा के अरविंद प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति (उम्र करीब 25 साल) को मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 44 Ay 8943 जबरन छीन ली और हरौरा बाजार की ओर लेकर फरार हो गए.  

अरविंद प्रजापति के परिजनों ने बताया कि अरविंद अकेले दवा लाने के लिए हरौरा बाजार जाने के लिए घर से निकले थे उसी समय रास्ते में उनके साथ राहजनी की यह घटना हुई. वारदात के ठीक बाद तेज बारिश होने लगी जिसके चलते अरविंद को तुरंत मदद भी नहीं मिल सकी और इसका लाभ बदमाशों ने उठाया. 

इसके पहले भी इसी स्थान पर दो तीन वारदातें हो चुकी हैं एक मामले में तो आरोपी को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था किंतु उस समय थाना बल्दीराय की पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती कर दी थी और आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया था.अब उसी स्थान पर एक बार फिर दिनदहाड़े राहजनी की वारदात हुई है. अब यह इलाका थाना धनपतगंज के अंतर्गत आता है. 

जहां यह वारदात हुई है वहां से धनपतगंज करीब 9 किलोमीटर दूर है और इस इलाके की पुलिस चौकी चंदौर भी करीब 7 किलोमीटर दूर है थाना बल्दीराय यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर है और देहली पुलिस चौकी भी करीब 5 किलोमीटर दूर है. इसी का लाभ आए दिन बदमाश यहां उठाते हैं. 

बहरहाल इस मामले की एफ आई आर धनपतगंज पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है यदि किसी को एचएफ डीलक्स यूपी 44 ए वाई 8943 नंबर की गाड़ी कहीं भी दिखाई देती है तो वह स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दें अथवा भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के 99 7578 7330 नंबर पर भी संपर्क करके इसकी जानकारी दे सकते हैं. ऐसा करना समाज हित में होगा. 

Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image