इस संबंध में जो समाचार प्राप्त हुआ है उसके अनुसार जिस फैक्ट्री में यह आग लगी है वह पुणे जिले के मुलशी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पिरंगुट एमआईडीसी की एरिया में है. इस फैक्ट्री में वाटर प्यूरीफायर केमिकल का निर्माण होता है बताया यह भी जा रहा है कि यह फैक्ट्री सैनिटाइजर भी इन दिनों बना रही थी और इसी सैनिटाइजर की वजह से फैक्ट्री में आग लगी है.
मुलशी फायर ब्रिगेड के हवाले से जो खबर मिली है अनुसार यह आग शाम करीब 2 बजे के आसपास लगी और करीब शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री से 21 शव निकाले जा चुके हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल सिरम इंस्टीट्यूट में
भी भीषण आग लगी थी जिसमें कई मजदूरों की जान चली गई है. सिरम इंस्टीट्यूट कोविड-19 टीका बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी है. जबकि आज जिस फैक्ट्री में यह आग लगी वह सैनिटाइजर निर्माण करती थी.
यह फैक्ट्री पिरंगुट एमआईडीसी एरिया में उरावड़े गांव में है. फैक्ट्री का नाम svs एक्वा टेक्नोलॉजी बताया गया है.