सर्वे नंबर 14 , अमृतेश्वर गणेश चौक, जय जवान नगर, येरवडा पुणे-411 006
About
हिंदी भाषा के भगीरथ प्रयास समाचार पत्र का प्रकाशन 3 मार्च 1996 को पुणे महाराष्ट्र से प्रारंभ हुआ। भगीरथ प्रयास के स्वामी व संपादक श्री लवकुश तिवारी हैं और मौजूदा समय में वही इसके मुद्रक व प्रकाशक भी हैं। आर एन आई नंबर 71977/96 है। भगीरथ प्रयास के माध्यम से महाराष्ट्र सहित देश दुनिया की तमाम खबरें हम दुनिया भर में फैले अपने पाठकों तक ऑनलाइन और ऑफलाइन पहुंचाने का लगातार प्रयास करते हैं। मौजूदा समय में इसके प्रभारी संपादक आनंद तिवारी हैं और कार्यकारी संपादक एजाज रजा अंसारी हैं।
भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के उत्तर प्रदेश लखनऊ ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र शुक्ला हैं। नई दिल्ली ब्यूरो चीफ डॉक्टर महेश पांडे और गुजरात ब्यूरो चीफ तुषार त्रिवेदी हैं जबकि पुणे मुख्यालय के ब्यूरो चीफ पुष्कर महाजन हैं। सुल्तानपुर विशेष प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय हैं और सुल्तानपुर के ही ग्रामीण इलाकों के प्रभारी ब्यूरो चीफ राकेश यादव हैं।
उत्तरांचल ब्यूरो चीफ आशा तिवारी और मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ यस के शर्मा हैं।
मुंबई ब्यूरो चीफ विनोद प्रताप सिंह है और अहमदनगर के ब्यूरो चीफ महेश देशपांडे हैं।