पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क विशेष प्रतिनिधि पुष्कर महाजन की विशेष रिपोर्ट : जॅझमटाझ वर्ल्ड इवेंट्स की ओर से आज यहां पुणे में मिसेस महाराष्ट्र 2020 की घोषणा की गई इस घोषणा के अनुसार मिसेस महाराष्ट्र 2020 क्लासिक खिताब को राधिका सुधीर ने जीता, और मृदुला कदम ने मिसेस महाराष्ट्र का सम्मान अपने नाम किया.
जॅझमटाझ वर्ल्ड इवेंट्स ने नए साल की शुरुआत मिसेस महाराष्ट्र 2020 की घोषणा से की. जिसका आयोजन इस क्षेत्र के अनुभवी एवं विख्यात साजिद शेख ने किया था.
जॅजमटाझ वर्ल्ड इवेंट्स द्वारा आयोजित मिसेस महाराष्ट्र प्रतियोगिता ने इस साल अपने 5 वें सीज़न में प्रवेश किया. इस वक्त पूरे महाराष्ट्र से कई स्पर्धकों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया था. जिसमें हुई कठिन चयन प्रक्रिया के बाद हाल ही में पुणे के होटल प्राइड में ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था.
इस भव्य प्रतियोगिता में अनुभवी ज्यूरी पैनल ने सभी चयन मानदंडों के आधार पर विजेता की घोषणा की. मिसेस महाराष्ट्र 2020 क्लासिक खिताब को राधिका सुधीर ने जीता, और मृदुला कदम ने मिसेस महाराष्ट्र का सम्मान अपने नाम किया.
अन्य विजेता : · फस्ट रनर अप - निकिता कल्याणकर · सेकंड रनर अप - योगिता रोहकले-भोसेकर · मिसेस पर्फेक्ट - पूजा अटवाडकर · मिसेस टॅलेंटेड - स्वरांजलि माने · मिसेस ऑस्सम- केतकी संत
स्पर्धा की पॅनलिस्ट थी मंजुषा मुलिक, (पुर्व विजेता, इंडिया इंटरनेशनल - क्लासिक विनर, क्वीन ऑफ क्वीन्स और मिसेस महाराष्ट्र विजेता) ,बॉबी कर्णी ( विख्यात डिजाईनर ) और योगिता गोसावी दरबास्तवार, मिसेस महाराष्ट्र .
मिसेस महाराष्ट्र के 5 वें सीजन का आयोजन करनेवाले जॅझमटाझ वर्ल्ड इवेंट्स ने अपने 28 साल पूरे किए. स्पर्धेा के कोरिओग्राफ थे सॅम चर्चिल.
व्हीएलसीसी ने उपस्थित महिलाओं को एक अच्छा लुक दिया, लौंगिनस फर्नांडिस ने आपने पेशेवर फोटोग्राफी से अद्भुत कार्य किया, और वस्रम ने सुंदर परिधान को डिज़ाइन किया .
इस वक्त परिचय समूह ने खास पर्फोमन्स किया. आयोजन और डाईरेक्शन साज जाझ का था.