पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे भारत सहित दुनिया भर के लिए एक बड़ी खुशखबरी आज पुणे से आई है पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में कोविड-19 के 6 करोड़ डोज के टीके तैयार कर लिया है। यह टीके शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध होंगे ऐसी अपेक्षा की जा रही है। टीके के निर्माण के लिए सभी फार्मा कंपनियां जोरदार तैयारी कर रही हैं और इन्हें उसी अनुपात में बाजार में उतारने की भी तैयारी की जा रही है।
एक जानकारी के अनुसार पुणे की सिरम इंस्टीट्यूट कंपनी ने कोरोना के 6 करोड़ वैक्सीन तैयार किए हैं इसी के साथ भारत बायोटेक कंपनी ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर उल्लेखनीय प्रगति की है। देश वासियों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि पिछले 8 महीने से देश के लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं जबकि तमाम दुनिया भर के लोग कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा पिछले साल भर से कर रहे हैं।
यद्यपि भारत में कोरोना का तूफान आकर गुजर चुका है फिर भी संक्रमण का यह तूफान दोबारा आने के लिए मचल रहा है इसे रोकने के लिए अब कोरोना वैक्सीन की सख्त आवश्यकता है। भारत की उक्त दोनों कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन बनानी शुरू कर दी है तो इसी के साथ रसिया की स्पूतनिक-5 नामक कोरोना वैक्सीन भी भारत पहुंच चुकी है। इसका शीघ्र ही उत्पादन शुरू होने की संभावना जताई गई है।
गौरतलब है कि जिस तेजी के साथ फार्मा कंपनी है कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है उससे यह संभावना प्रबल हो गई है कि शीघ्र ही भारतीय बाजार में कोरोना की पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इस संबंध में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले चरण में देश के 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।
बता दें कि दुनिया भर में अब तक 155 कोरोना के वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें से 45 टीके अपने परीक्षण के अंतिम दौर में चल रहे हैं। दुनिया भर की जिन फार्मा कंपनियों में कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है उनमें भारत के भारत बायोटेक फाइजर , ऑक्सफोर्ड और स्पूतनिक 5, जैसे टीको का समावेश है। कोविड-19 पर फाइजर टीका 90% प्रभावी होने का दावा किया जा रहा है।
भारत के 130 करोड़ लोगों को यदि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना है तो 130 करोड़ से अधिक टीको के निर्माण की एक बड़ी चुनौती फार्मा कंपनियों के सामने है। सबसे खास बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही दोष देना होगा या एक से अधिक दूध देने होंगे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है इसलिए जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक कोविड-19 से बचाव के सभी उपाय अपनाने होंगे।