पुणे , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : पुणे में कोविड-19 के चलते 48 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है इसमें से 25 लोग ऐसे हैं जिनकी मौत तो पुणे महानगरपालिका एरिया में हुई है परंतु यह पुणे महानगर पालिका क्षेत्र के निवासी नहीं थे यह बाहर से आए थे और यहां उपचार लाभ ले रहे थे। यह जानकारी महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
महानगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में पुणे महानगर पालिका क्षेत्र में 697 लोग नए पॉजिटिव हुए हैं। आंकड़े बताते हैं कि पुणे में कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है किंतु आज की मृत्यु दर एक बार फिर चिंता में डाल देती है।
महानगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में पुणे में कुल 859 क्रिटिकल मरीज है इनमें से 493 मरीजों को आईसीयू में भर्ती करके उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया है जबकि 366 ऐसे मरीज हैं जिन्हें आईसीयू में तो भर्ती किया गया है किंतु उन्हें वेंटिलेटर नहीं लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुणे के विभिन्न अस्पतालों से आज 970 लोगों को डिस्चार्ज दिया गया है इन सभी लोगों को कोविड-19 का संक्रमण हुआ था और यह पॉजिटिव पाए गए थे इनका उपचार चला और उपचार पश्चात जब यह ठीक है तो इन्हें आज डिस्चार्ज दे दिया गया है अब यह सभी अपने घर पहुंच चुके हैं।
पुणे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 13736 है। अभी तक पुणे में 3811 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 12 घंटों में 697 लोगों का टेस्ट करवाया गया है और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। दौरान पुणे मनपा आयुक्त विक्रम कुमार और महापौर मुरलीधर मोहल ने पुणे की जनता से अपील किया है कि नवरात्रि पर्व नजदीक है ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क अवश्य पहनें अन्यथा एक बार फिर शहर के हालात बिगड़ने में देर नहीं लगेगी।