पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे की माताजी और येरवड़ा मानस मंडल की राजमाता स्वर्गीय लाल देवी की पुण्यतिथि विभिन्न कार्यक्रमों से आज 10 जून को मनाई गई.
उल्लेखनीय है कि आज के दिन हर साल येरवड़ा स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें भोज कार्यक्रम भी शामिल होता है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस साल लॉक डाउन के चलते यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाया परंतु फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे, सुरेंद्र रामजी पांडे, महेंद्र पांडे और उनके परिवार की ओर से तथा येरवड़ा मानस मंडल के सहयोग से अनेक स्थानों पर जरूरतमंदों को खाद्यान्न किट, पौष्टिक फल और रोगियों को एंटीबायोटिक दवाएं, कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए.
राजमाता स्वर्गीय लाल देवी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में किए गए इस सेवाभावी कार्य में मेजर स्वामी नारायण दुबे, विजय अगवाने, पंडित आकाश दुबे एके महाराज, नवोदित सिंगर शिव दुबे, शिवा भाई तिवारी, विकास पांडे किंग, शुभम दुबे, शिव शंकर तिवारी, सुमित पांडे, अजय कुमार उपाध्याय, सत्यम दुबे, भरत पांडे, अमन दुबे, एडवोकेट सूरज दुबे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.