फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे ने, भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलीक के सहयोग से खाद्यान्न किट, सब्जी-भाजी, दवाओं की निशुल्क आपूर्ति के साथ हजारों लोगों को उनके मूल गांव पहुंचाया


पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : पुणे में कोरोना संक्रमण के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विगत 24 मार्च से कोरोना संक्रमण के चलते शहर में चल रहे लाक डाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को खाद्यान्न, सब्जियां, दवाओं इत्यादि की कमी महसूस होने लगी . अन्य सामाजिक संस्थाओं से दो कदम आगे बढ़कर वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र में और आस-पास के इलाकों में येरवड़ा मानस मंडल के संस्थापक अध्यक्ष तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे ने वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा पुणे शहर अध्यक्ष जगदीश मुलीक के सहयोग से लॉक डाउन से परेशान जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न किट सब्जियां दवाएं इत्यादि के साथ अन्य जरूरी सामान पहुंचाना शुरू किया. यह सब कुछ बिल्कुल निशुल्क दिया जा रहा है. 


इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एडवोकेट सूरज दुबे ने बताया कि फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे पिछले 24 मार्च से ही लाक डाउन के शिकार लोगों की मदद में लगे हुए हैं. अब तक करीब 25000 से अधिक लोगों को जरूरी आवश्यक सामग्री श्री रवि पांडे जी की अगुवाई में निशुल्क वितरित किया जा चुका है. यह सिलसिला आज 2 महीने बाद जबकि लाक डाउन 4 चल रहा है उस समय भी लगातार जारी रखा गया है. 


 


एडवोकेट सूरज दुबे ने बताया कि इतना ही नहीं पर प्रांतों के खास करके उत्तर भारत के जो लोग पुणे में फंसे हुए थे या फंसे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं ऐसे तकरीबन 3000 से अधिक लोगों को बिना कोई खर्च लिए येरवडा मानस मंडल की ओर से मंडल के संस्थापक अध्यक्ष रवि रामजी पांडे की अगुवाई में पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलीक के सहयोग से, लॉक डाउन में फंसे लोगों को ट्रेन व अन्य साधनों से उनके मूल गांव भेजा गया . 


 


 एडवोकेट सूरज दुबे ने बताया कि आज भी जो लोग पुणे में फंसे हुए हैं और अपने गांव जाना चाह रहे हैं उनकी मदद हम लोग लगातार कर रहे हैं. अंतिम व्यक्ति तक के लिए यह मदद लगातार जारी रहेगी. 


 


पुणे में फंसे श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने में जो कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं उनमें विजय मेजर, आकाश दुबे, शिव दुबे, शुभम दुबे, शिवा तिवारी,शंकर तिवारी, अजय उपाध्याय, विवेक मिश्रा,अनिल चौबे, लोलारक दुबे,प्रीतम मिश्रा,अजय सुतार,शिवा पाठक, ऍड.सूरज दुबे (वकील) सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं का समावेश है. 


 इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए फौलादी फाइटर रवि रामजी पांडे ने बताया कि पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलीक का विशेष सहयोग येरवडा मानस मंडल को प्राप्त हुआ और हम लोग इस सामाजिक कार्य को तेजी से आगे बढ़ा सके. मदद का यह सिलसिला जरूरतमंदों के लिए आगे भी जारी रहेगा.


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image